झरिया. बालिका विद्या मंदिर में बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बच्चों के अभिभावक व स्कूल के शिक्षकों की बैठक की गयी, जिनमें मुख्य रूप से वोटर रजिस्ट्रेशन, वोटर हेल्पलाइन ऐप, मतदाता सूची में नाम और अपने परिवार को मतदान करने के लिए अवश्य मतदाता केंद्र पर भेजने आदि विषय पर विस्तार से चर्चा की गयी. ग्रीष्मावकाश में विद्यार्थियों को चुनाव से संबंधित परियोजना कार्य करने की जानकारी भी दी गयी. मौके पर वरिष्ठ शिक्षिका डॉ बैजयंती माला मिश्र, जूनियर सेक्शन की इंचार्ज रूमा साहा, पिंकी कुमारी, ललितकला सिंह, बबीता सिंह, पूजा सिंह, अंशु अग्रवाल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है