13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Mains Session 2 Result 2024 जारी, किसान का बेटा बना इंडिया टॉपर

JEE Main Session 2 Topper Gajare Nilkrishna Nirmalkumar: जेईई मेन परीक्षा में 100 परसेंटाइल और 300 में से परफेक्ट 300 अंक हासिल करने की गाजरे नीलकृष्ण निर्मलकुमार की उपलब्धि उनके समर्पण का प्रमाण है. महाराष्ट्र के रहने वाले गजारे के पिता एक किसान के रूप में काम करते हैं, जबकि उनकी मां एक गृहिणी हैं.

JEE Main 2024 Session 2 Topper: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने 24 अप्रैल, 2024 को जेईई मेन्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. 56 छात्रों ने जेईई रिजल्ट में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं. परिणामों के साथ, एनटीए ने फाइनल आंसर की की हालिया रिलीज के बाद जेईई एडवांस्ड, अखिल भारतीय रैंक धारकों और राज्य-वार टॉपर्स के लिए कटऑफ का खुलासा किया है, जिसमें चार प्रश्न हटा दिए गए हैं.

JEE Mains Result 2024: स्कोर कैसे देखें

आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.ac.in पर जाएं
“परिणाम” लिंक का चयन करें
अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.
‘सबमिट’ पर क्लिक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें.

JEE Mains Result 2024: टॉपर्स लिस्ट

गजरे नीलकृष्ण निर्मलकुमार
दक्षेश संजय मिश्रा
आरव भट्ट
आदित्य कुमार
हुंडेकर विदिथ
मुथावरापु अनूप
वेंकट साई तेजा मदीनेनी
चिंटू सतीश कुमार
रेड्डी अनिल
आर्यन प्रकाश

किसान का बना इंडिया टॉपर

जेईई मेन्स में महाराष्ट्र के गजरे नीलकृष्ण ने ऑल ओवर इंडिया में टॉप किया है. नीलकृष्ण के पिता एक किसान हैं, और उनकी मां एक गृहिणी हैं. अपनी सफलता से नीलकृष्ण काफी खुश हैं, आपको बता दें नीलकृष्ण ने जेईई मेन्स सेशन 1 की परीक्षा में भी टॉप किया था.

56 अभ्यर्थियों को 100 एनटीए स्कोर प्राप्त हुआ

जेईई मेन्स 2024 का परिणाम घोषित हो गया है और कुल 56 उम्मीदवारों ने पेपर 1 (बीई/बीटेक) में 100 एनटीए स्कोर प्राप्त किया है, जिनमें से दो लड़कियां (कर्नाटक से सानवी जैन और दिल्ली से शायना सिन्हा) हैं, और बाकी पुरुष उम्मीदवार हैं.

जेईई मेन्स का फाइनल रिजल्ट जारी, रांची के प्रियांश प्रांजल को मिला ये रैंक, इस लिंक से चेक करें रिजल्ट

तेलंगाना में टॉपर्स की संख्या सबसे ज्यादा है

54 छात्रों में से 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अधिकतम छात्र तेलंगाना राज्य से हैं. इस साल जेईई मेन्स 2024 के रिजल्ट में तेलंगाना के कुल 15 छात्रों ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया है. इसके अलावा, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश के 7-7 छात्रों ने भी 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं, इसके बाद 6 टॉपर्स के साथ दिल्ली राज्य है. उच्चतम प्रतिशत वाले विभिन्न राज्यों के शीर्ष प्रदर्शन करने वालों की संख्या यहां दी गई है:

तेलंगाना: 15 उम्मीदवार
आंध्र प्रदेश: 7 उम्मीदवार
महाराष्ट्र: 7 उम्मीदवार
राजस्थान: 5 उम्मीदवार
दिल्ली (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र): 6 उम्मीदवार
कर्नाटक: 3 उम्मीदवार
गुजरात: 2 उम्मीदवार
हरियाणा: 2 उम्मीदवार
पंजाब: 2 उम्मीदवार
तमिलनाडु: 2 उम्मीदवार
बिहार: 1 उम्मीदवार
चंडीगढ़: 1 उम्मीदवार
झारखंड: 1 उम्मीदवार
अन्य: 1 उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश: 1 उम्मीदवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें