15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election: सौ प्रतिशत मतदान के लिए दौड़ा गिरिडीह, डीसी ने दिलाई ये शपथ

रैली के दौरान झंडा मैदान पहुंचने के बाद कई छात्र - छात्राओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया और अपने - अपने तरीके से लोगों से मतदान करने की अपील की.

गिरिडीह, मृणाल कुमार : कोडरमा, गिरिडीह लोकसभा चुनाव व गांडेय विधानसभा उपचुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जगह-जगह मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन हर दिन हो रहा है. इसी कड़ी में आज गिरिडीह के झंडा मैदान में जिला प्रशासन की ओर से स्वीप कार्यक्रम के तहत रन फोर डेमोक्रेसी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत गिरिडीह के डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने हरी झंडी दिखाकर की. इसके पूर्व रन फोर डेमोक्रेसी कार्यक्रम में शामिल विभिन्न विभाग के कर्मियों और मतदाताओं को लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने और मतदान के दिन बढ़-चढ़कर बूथों तक पहुंचकर मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई. यह रैली शहर के झंडा मैदान से निकलकर विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए वापस झंडा मैदान पहुंची.

वोट देने की अपील की गई

इस दौरान पूरे रास्ते में विभिन्न विभाग के कर्मियों, पुलिस जवानों और स्कूली बच्चों के द्वारा गिरिडीह के लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व में बाढ़-चलकर भाग लेने और बेहतर नागरिक होने का धर्म निभाते हुए वोट देने की अपील की गई. इस दौरान पूरे रास्ते में विभिन्न नारे लगाए गए. इधर रैली के वापस झंडा मैदान पहुंचने के बाद कई छात्र – छात्राओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया और अपने – अपने तरीके से लोगों से मतदान करने की अपील की. कहा कि हम सभी देश के बेहतर नागरिक होने का परिचय देते हुए अपने मत का सही इस्तेमाल करें और किसी भी कीमत में किसी के कहने पर आज जाती, धर्म समेत विभिन्न प्रलोभन में फंस कर अपना वोट नहीं करें, बल्कि अपनी समझदारी से वोट करें. मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकार रंथू महतो, डीएसओ गुलाम समदानी, अपर समाहर्ता विजय सिंह बिरुआ, सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा, जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला, नगर निगम के उपनगर आयुक्त विशालदीप खलको, जिला जनसपंर्क पदाधिकारी अंजना भारती समेत विभिन्न विभाग के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें