Narendra Modi UP Rally: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारे देश ने तुष्टीकरण की राजनीति बहुत देखी है, इसने देश को टुकड़ों में बांट दिया है. तुष्टिकरण की राजनीति ने सच्चे और ईमानदार लोगों का हक छीन लिया है. इसलिए मोदी तुष्टीकरण को समाप्त कर संतुष्टि की ओर बढ़ रहा है.
पीएम मोदी बोले- SC,ST,OBC के हक पर डाका डालनेवालों की खैर नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, SC,ST,OBC के हक पर डाका डालने और बहनों के मंगलसूत्र पर नजर डालने से पहले INDI गठबंधन वालों दिवार पर लिखा हुआ पढ़ लो और सुन लो कि ‘जब तक मोदी जिंदा है तब तक ऐसा कोई भी पाप करने से पहले आपको मोदी से निपटना होगा’. हमारा संकल्प है- जो भी भ्रष्टाचारी हैं उनकी जांच होगी, जिन्होंने गरीबों को लूटा है वह लूट का पैसा गरीबों को वापस मिलेगा.
मोदी की गारंटी ‘सबका साथ, सबका विकास’
आगरा में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मोदी की गारंटी ‘सबका साथ, सबका विकास’ की है. लेकिन SP-कांग्रेस INDI गठबंधन के लिए, उनका वोट बैंक विशेष है. पीएम मोदी ने कहा, चाहे वह हमारे 10 साल का ट्रैक रिकॉर्ड हो या भाजपा का घोषणा पत्र हो, हमारा जोर है संतृप्ति पर. कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर किसी को मिले, बिना बिचौलियों के पूरा लाभ मिले. यही भाजपा का संतृप्ति मॉडल है.
कांग्रेस बाबा साहेब का रोज अपमान करती है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आजादी के बाद यह साफ हो गया था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता. ये संविधान सभा में चर्चा के बाद तय हुआ है. संविधान सभा में जो चर्चा हुई थी, जिसको बाबा साहेब ने लिखा था. बाबा साहब की इच्छा थी, यही संविधान की मूल भावना है. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ऐसी पार्टी है जो रोज बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान करती है, संविधान का अपमान करती है, सामाजिक न्याय की धज्जियां उठा देती है और फिर आंसू बहाती है.
कांग्रेस के मेनिफेस्टो में लूट की योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘इंडियन ओवरसीज कांग्रेस’ के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान पर एक बार फिर से हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस की घोषणापत्र में लूट की योजना है. उन्होंने कहा, कांग्रेस माताओं और बहनों की धन पर भी नजर गड़ाए हुए है. दरअसल पित्रोदा ने कहा था कि अमेरिका में विरासत कर की व्यवस्था है. उन्होंने इसके बारे में चर्चा करते हुए कहा था कि भारत में भी ऐसी व्यवस्था लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने विरासत कर की पैरवी कर दी. इधर पित्रोदा के बयान पर बीजेपी और खुद पीएम मोदी कांग्रेस पर लगातार हमला कर रहे हैं.
Also Read: पीएम मोदी और राहुल गांधी के भाषण के मामले पर चुनाव आयोग ने भेजा कांग्रेस-बीजेपी को नोटिस