पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक महिला ने जरा सी बात पर पुलिसवाले को कार से उड़ा दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें Toll Plaza पर महिला पुलिसवाले से बहस करती देखी जा सकती है. उसके बाद पुलिस वाले के रोकने का इशारा करने पर उसके ऊपर कार चढ़ा देती है.
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक महिला को 3 महीने बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर हिट एंड रन का केस बना है. सोशल मीडिया पर लोग उस महिला को कोस रहे हैं और आग्रह कर रहे हैं कि उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए.
एक X यूजर ने लिखा-एक बड़े घर की बिगड़ैल महिला ने ट्रैफिक पुलिस वाले को रौंद दिया. जबकि उसका कृत्य सिर्फ इतना था कि उसने महिला के कार तेज दौड़ाने पर चालान कर दिया था. वीडियो में महिला पुलिसवाले से कह रही है कि तुमने मुझे… कैसे कहा. पुलिसवाला सफाई दे रहा है पर महिला आपा खो चुकी है और कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. दूसरा पुलिसवाला उसकी गाड़ी के सामने खड़ा है ताकि वह भाग न सके. लेकिन महिला ने उसके न हटने पर उस पर कार चढ़ा दी. पुलिसवाला भाग्यशाली था कि उसकी जान बच गई.