साहिबगंज. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गुरुवार को सुबह 11 बजे रांची से हेलीकॉप्टर द्वारा साहिबगंज जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन मैदान में पहुंचे. हेलीपैड पहुंचने पर बाबूलाल मरांडी का स्वागत भाजपा नेताओं ने पुष्प गुच्छ देकर किया. हेलीपैड से बाबूलाल सीधे भरतिया रोड स्थित ओम भरतिया के आवास पर बने लोकसभा चुनाव कार्यालय पहुंचे, जहां नेताओं ने पुष्प गुच्छ देकर किया. 10 मिनट विलंब से विधायक के पहुंचने के बाद बाबूलाल मरांडी, राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत ओझा, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर लोकसभा चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. इसके बाद बाबूलाल मरांडी फ्रेंड्स क्लब पहुंचकर भाजपा के नेताओं व कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में कार्य करने और बूथ को मजबूत करने का मंत्र दिया. इसके बाद बाबूलाल मरांडी हेलीपैड की ओर निकल पड़े. वहीं राजमहल लोकसभा के चुनावी कार्यालय के उदघाटन के पूर्व भगवान सत्यनारायण की पूजा अर्चना एवं कथा का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा के साहिबगंज जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल एवं चंद्रभान शर्मा ने संयुक्त रूप से जजमान बने. भाजपा जिला अध्यक्ष उज्ज्वल मंडल ने बताया कि सनातन धर्म में किसी भी कार्य को शुरू करने के पूर्व भगवान सत्यनारायण की पूजा अर्चना अति आवश्यक है. मौके पर भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा के सांसद प्रदीप वर्मा, राजमहल विधानसभा के प्रभारी सह दुमका के सांसद सुनील सोरेन, प्रदेश उपाध्यक्ष सह राजमहल लोकसभा प्रभारी राकेश प्रसाद, राजमहल विधानसभा के विधायक अनंत ओझा, भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी, दुर्गा मरांडी, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री बजरंगी प्रसाद यादव, अनुज आर्य, गणेश मिश्र, गणेश तिवारी, रंधीर सिंह, अमित सिंह, अमृत पांडे, बम बम मंडल, गौतम यादव, रामानंद साह, धर्मेंद्र कुमार, गरिमा साह, रेणुका मुर्मू, रमिता तिवारी, चंद्रभान शर्मा, प्रमोद झा, दिनेश पांडेय, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष विश्वनाथ गुप्ता, पांचू सिंह, ओम भारतिया, विक्की गुप्ता, अनिमेश सिन्हा, राजकुमार यादव सहित दर्जनों भाजपा के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
हेलीपैट पर लोगों ने किया बाबूलाल का स्वागत
फोटो नं 25 एसबीजी 4 हैकैप्सन – गुरूवार को स्वागत करते विधायकसाहिबगंज
भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा के साहिबगंज आगमन पर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन के मैदान में राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सभी नेताओं का स्वागत किया.तेज हवा में गिरा गेटफोटो नं 25 एसबीजी 5 है
कैप्सन – गुरूवार को गिरा गेटसाहिबगंज
चुनाव कार्यालय के उदघाटन के बाद तेज हवा चली तो स्वागत गेट गिर पडा और कार्यकर्ता इधर-उधर भागने लगे. बाद में कार्यकर्ताओं ने गेट उठाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है