खिजरसराय. जहानाबाद लोकसभा चुनाव को लेकर अतरी विधानसभा में भी प्रशासनिक कसरत तेज है. गुरुवार को बीडीओ कुमारी सुमन ने बूथवाले विद्यालयों के प्रधानाध्यापक के साथ बैठक की. इसमें प्रधानाध्यापक को बताया गया कि अधिकतर बूथों पर इस बार वेब कास्टिंग की जायेगी. इसके लिए विद्यालय के संसाधन और मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त किया जाये. उन्होंने विद्यालय में पानी, बिजली, शौचालय व रैंप सहित अन्य बिंदुओं पर भी प्रधानाध्यापक से जानकारी ली. जहानाबाद में सबसे अंतिम चरण में एक जून को चुनाव होना है और गया जिले का अतरी विधानसभा क्षेत्र इसी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है