25 अप्रैल- फोटो- 21- युवक के पास से जब्त कट्टा व कारतूस चौसा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करंहसी गांव से ससुराल आये एक युवक को पुलिस ने कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. बताया जा रहा है कि कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार युवक कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के नुआंव गांव निवासी स्व गुप्तेश्वर राम का पुत्र प्रदीप राम बताया जाता है. जिसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है. युवक ने अपनी पत्नी के साथ चल रहे कलह में कहीं से कट्टा खरीद ससुराल आया था. प्रदीप का मुफ्फसिल थाना अंतर्गत करंहसी निवासी सुखाड़ी राम की बेटी किरण देवी से शादी हुई थी. किरण देवी ने बताया कि ससुराल में रहती हूं तो, पति मेरे व मेरे पुत्रों के लिए कुछ करते नहीं और कुछ काम धंधा कहने पर मारपीट करते रहते है. इसलिए वह मायके में रहती है. इससे वह क्षुब्ध हो मेरे साथ मारपीट करने रात्रि पहर घर की दीवार फांद घर में घुस गए. जबकि प्रदीप का कहना है कि वह पत्नी के रवैये से क्षुब्ध है. वह गुस्से में ही करंहसी आये थे. मुफ्फसिल थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि युवक का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने उसे एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुछताछ के बाद उसे जेल भेंज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है