जमशेदपुर.
बारीडीह में सरना मार्शल क्लब की एक बैठक कालीचरण हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. इसमें 5 मई को पंडित रघुनाथ मुर्मू की जयंती पर जनजातीय समाज के साहित्यकारों व विशिष्ट कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. क्लब के महासचिव कालीचरण हेंब्रम ने बताया कि वर्ष 2025 तक ओलचिकी लिपि को जन-जन लिपि बनाया जायेगा. साथ ही लोगों को इसमें पढ़ना व लिखना भी शत-प्रतिशत सिखाया जायेगा. इस अभियान के तहत सरना मार्शल क्लब की टीम के सदस्यों के द्वारा कोल्हान समेत ओडिशा के कुछेक आदिवासी बहुल क्षेत्रों में ओलचिकी साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है. विगत दिनों ओलचिकी साक्षरता रथ भी निकाला गया था. जिसका समापन बारीडीह में 5 मई को होगा. बैठक विकास हेंब्रम, राजेश मार्डी, राजेन हांसदा, बरियाड़ हांसदा, दिकू मुर्मू, मझला सोरेन, रूपलाल मुर्मू, छाकू हेंब्रम, रमेश हेंब्रम समेत अन्य मौजूद थे. वहीं, 5 मई को संताली समेत अन्य जनजातीय भाषाओं के 20 साहित्यकारों किया जायेगा. इसके साथ 5 ऐसे लोगों के सम्मानित किया जायेगा, जो लंबे समय से समाज के विभिन्न कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं और समाज का नाम रोशन कर रहे हैं. सम्मानित होने वाले प्रतिनिधियों का चयन हो चुका है. सरना मार्शल क्लब द्वारा हर साल 25 विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है