20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीबीएम कॉलेज में रेड रिबन युवा महोत्सव के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो डॉ जावेद अशरफ व एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह रेड रिबन क्लब की जिला नोडल पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी की मौजूदगी में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

गया. गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में प्रधानाचार्य प्रो डॉ जावेद अशरफ व एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी सह रेड रिबन क्लब की जिला नोडल पदाधिकारी डॉ प्रियंका कुमारी की मौजूदगी में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के रेड रिबन क्लब युवा महोत्सव के तहत आयोजित गया जिला स्तरीय रेड रिबन रील्स मेकिंग प्रतियोगिता एवं मैराथन (महिला वर्ग एवं पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रतियोगिता दर्पण की प्रतियां पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गयीं. इस अवसर पर कॉलेज के बर्सर डॉ सहदेव बाउरी, एनसीसी केयर टेकर ऑफिसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी तथा परीक्षा प्रभारी डॉ प्यारे मांझी उपस्थित थे. प्रधानाचार्य प्रो जावेद अशरफ ने रील्स प्रतियोगिता के विजेता सीयूएसबी के शिंजन चटर्जी, एम कॉलेज गया के अमित कुमार, जीबीएम कॉलेज की वंशिका कुमारी को, मैराथन दौड़ (पुरुष वर्ग) के विजेता जगजीवन कॉलेज के राजू कुमार व विवेकानंद कुमार, एसएमएसजी कॉलेज शेरघाटी के विकास कुमार एवं शिवम कुमार, गया कॉलेज के अमित कुमार को तथा मैराथन दौड़ (महिला वर्ग) की विजेता जीबीएम कॉलेज की शिल्पी कुमारी, तान्या रैना एवं आरती कुमारी, एसएमएसजी कॉलेज की आरती कुमारी तथा जगजीवन कॉलेज, गया की प्रियंका कुमारी को अप्रैल व मई 2024 के प्रतियोगिता दर्पण पत्रिका की प्रतियां देकर सम्मानित किया. कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि ने बतलाया कि इन सभी विजेताओं को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के सौजन्य से माह अप्रैल 2024 से लेकर अप्रैल 2025 तक प्रतियोगिता दर्पण की प्रतियां निःशुल्क भेजी जायेंगी. विजेताओं को प्रमाण पत्र पहले ही भेजा जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें