संवाददाता, पटना
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेइइ मेन 2024 जनवरी व अप्रैल माह में आयोजित की गयी. परीक्षा में टॉप ढाई लाख स्टूडेंट्स जेइइ एडवांस्ड में शामिल होंगे. जेइइ मेन के आधार पर एडवांस्ड पात्रता कटऑफ क्वालीफाइ करने वाले स्टूडेंट्स वेबसाइट पर एडवांस्ड के लिए 27 अप्रैल से सात मई तक आवेदन कर सकते हैं. इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ने के कारण ही एडवांस्ड पात्रता का कटऑफ भी बढ़ गया है. जेइइ मेन के आधार पर शीर्ष सभी कैटेगरी मिलाकर 2.5 लाख स्टूडेंट्स को एडवांस्ड परीक्षा देने के लिए क्वालीफाइ किया जाता है. सामान्य श्रेणी का सात डेसीमल में पर्सेंटाइल कटऑफ 93.2362181, इडब्ल्यूएस का 81.3266412, ओबीसी का 79.6757881, एससी का 60.0923182, एसटी का 46.6975840 पर्सेंटाइल कटऑफ रहा. वहीं, 2023 में सामान्य श्रेणी का कटऑफ 90.7788642, इडब्ल्यूएस का कटऑफ 75.6229025, ओबीसी का कटऑफ 73.6114227, एससी का कटऑफ 51.9776027, एसटी का कटऑफ 37.2348772 रहा. 2022 में इन्हीं कैटेगरी का कटऑफ ओपन कैटेगरी में 88.41, इडब्ल्यूएस का 63.11, ओबीसी का 67.00, एससी का 43.08, एसटी का 26.73 कटऑफ रहा था. इस वर्ष ओपन कैटेगरी की एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालीफाइ कटऑफ 2.4573539, इडब्ल्यूएस का 5.7037387, ओबीसी का 6.0643654, एससी का 8.1147155 व एसटी का 9.4627068 पर्सेंटाइल कटऑफ में बढ़ोतरी हुई. पिछले कई सालों से जेइइ एडवांस्ड की पात्रता में लगातार वृद्धि हो रही है. इस बार सबसे अधिक एसटी के कटऑफ में वृद्धि दर्ज की गयी है. एसटी में 9.46 पर्सेंटाइल का अंतर आया है.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के कार्यकाल में जेइइ एडवांस्ड के विभिन्न वर्षों का कटऑफ
वर्ष : जनरल : ओबीसी (एनसीएल) : इडब्ल्यूएस : एससी : एसटी
2019 : 89.7548849 : 74.3166557 : 78.2174869 : 54.0128155 : 44.3345172
2020 : 90.3765335 : 72.8887969 : 70.2435518 : 50.1760245 : 39.06961012021 : 87.8992241 : 68.0234447 : 66.2214845 : 46.8825338 : 34.6728999
2022 : 88.4121383 : 67.0090297 : 63.1114141 : 43.0820954 : 26.77713282023 : 90.7788642 : 73.6114227 : 75.6229025 : 51.9776027 : 37.2348772
2024: 93.2362181 : 79.6757881 : 81.3266412 : 60.0923182 : 46.6975840डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है