घोघा. थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में गुरुवार को आग लगने से आठ घर जल कर राख हो गये. आग लगभग 12:30 बजे एक घर में लगी. देखते देखते आठ घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने के वास्तविक कारणों का पता नही चला. अलग-अलग घरों से नकदी के तीन लाख 65 हजार के अलावा अनाज, कपड़ा, फर्नीचर सहित 10 लाख से ज्यादा का सामान जल कर राख हो गया. पीड़ित मनसुख मंडल, बहादुर मंडल, रणजीत मंडल, राजकुमार मंडल, महादेव मंडल, संजय मंडल, सुनील मंडल, वीणा देवी ने बताया कि हमलोगों के पास शरीर पर जो कपड़ा पहने है वही बचा है. बाकी सब जल कर राख हो गया. खाने-पीने की समस्या हो गयी है. अभी तक कही से किसी प्रकार का कोई सहयोग नहीं मिला है. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया. अग्नि शमन की दो गाड़ी पहुंची थी. पक्कीसराय मुखिया अंजो देवी सहयोग कर रहीं हैं. सूचना पर घोंघा थाना प्रभारी अजीत कुमार घटना स्थल पर पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है