24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीयूजे : 12 पीजी कोर्स की 440 सीटों पर नामांकन के लिए 29 से रजिस्ट्रेशन

केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्स में नामांकन के लिए 29 अप्रैल 2024 से रजिस्ट्रेशन आरंभ होगा.

रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्स में नामांकन के लिए 29 अप्रैल 2024 से रजिस्ट्रेशन आरंभ होगा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा सीयूइटी (पीजी-2024) के स्कोर के आधार पर ही नामांकन होगा. यानि इस रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में वैसे अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने एनटीए द्वारा आयोजित सीयूइटी (पीजी-2024) प्रवेश परीक्षा क्वालिफाई किया हो. साथ ही जिनके पास इस परीक्षा का वैलिड स्कोर कार्ड हो. इसके साथ ही साथ जिन अभ्यर्थियों ने कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूइटी-पीजी) में ऑनलाइन आवेदन भरते समय केंद्रीय विवि, झारखंड का विकल्प चुना हो. वे ही सीयूजे के नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए योग्य होंगे. रजिस्ट्रेशन में सामान्य/इडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 800 रुपये, एससी एवं एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 400 रुपये, दिव्यांग तथा सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये शुल्क रखे गये हैं. इस वर्ष सीयूजे में कुल 12 स्नातकोत्तर (पीजी) कोर्स में नामांकन होगें. जिसके लिए कुल सीटों की संख्या 440 है. विवि में एमएससी- जियोइंफॉमेटिक्स, सांख्यिकी, जियोलॉजी (भूगर्भशास्त्र), एमए-अंग्रेजी, लोक प्रशासन, राजनीतिक विज्ञान, तिब्बती भाषा के अलावा एमपीए थिएटर आर्ट, वोकल म्यूजिक, एमबीए, बीएड एवं एमकॉम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें