बाराचट्टी.
कुछ दिन पूर्व अचानक अपने काम से गायब हुआ अमित गुरुवार को मोहनपुर थाना पहुंच गया. उसके मोहनपुर थाना पहुंचने पर पुलिस ने राहत की सांस ली. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहनपुर के झालर गांव का रहनेवाला अमित टेंट के बिजनेस से जुड़ा था. वह शादी-विवाह के तेज मौसम में कई जगह पर अपने टेंट की बुकिंग किये हुए था. इसी क्रम में वह बुकिंग स्थल से ही अचानक गायब हो गया था. इस मामले में उसकी माता द्वारा थाने में लिखित सूचना दी गयी थी. इसके बाद पुलिस ने आवश्यक जांच-पड़ताल की थी. पुलिस की जांच तेज होने के बाद अमित ने अपने परिजनों से संपर्क किया और बताया कि वह मुंबई चला आया हुआ है. इसके बाद परिजनों द्वारा उसे वापस आने का आग्रह किया गया. बाद में अमित गुरुवार को मोहनपुर थाना पहुंचा और अपनी सच्चाई से पुलिस को अवगत कराया. उसने बताया कि वह शादी विवाह के मौसम में बनकट, मंझौलिया सहित कई गांवों में काम लिये हुआ था. इधर अमित के घर आने पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली है, जबकि परिजनों के बीच खुशी का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है