19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बार फिर घूरन में आग से 100 घर जले

दो करोड़ की संपत्ति का हुआ नुकसान

दो करोड़ की संपत्ति का हुआ नुकसानसुपौल. सदर थाना क्षेत्र के घूरन पंचायत के वार्ड नंबर 07 व 09 में एक बार फिर आग ने तांडव मचा कर कई लोगों को बेघर कर दिया है. गुरुवार को अचानक लगी आग में 70 परिवार के करीब 100 घर जलकर राख हो गये. उक्त वार्ड निवासी मो राशिद के घर में अचानक लगी आग देखते ही देखते सैकड़ों घर को अपने आगोश में ले लिया. अगलगी की इस घटना में लगभग दो करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है. ग्रामीण परवेज ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने का अथक प्रयास किया गया. आग की लपटें इतनी तेज थी की ग्रामीणों का हिम्मत जवाब देने लगा. इसी बीच 03 बड़ी व 02 छोटी दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग को बुझाने में जुट गयी. आग की भयावता को देख पड़ोसी जिला मधेपुरा व सहरसा से भी एक-एक वाहन मंगायी गयी. पीड़ित मो आसिफ, सदुल, मुस्तफा, आरीफ, अनवर, मो परवेज, नसरउद्दीन, मो शामद, एहसान, मकसूद, झिंगरा, शहाबुद्दीन, शमद ने बताया कि गुरुवार की दोपहर लगभग डेढ़ बजे वार्ड नंबर 07 निवासी मो रशीद के घर से अचानक आग लगी. लोग जब तक कुछ समझते तब तक पछुआ हवा के झोंके में आग इतनी तेजी से फैलने लगी की देखते ही देखते वार्ड नंबर 07 एवं 09 में लगभग 100 घर जल गये. आग लगने के कारण चारों ओर अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था. पीड़ित परिवार के बीच चीख पुकार मची थी. लोग एक दूसरे को ढाढ़स बंधा रहे थे. लेकिन पीड़ितों के आंखों से निकल रही आंसू उनकी पीड़ा को बयां कर रहा था.

लगी आग तो लोग घर से सिलिंडर लेकर भागने लगे बाहर

सदर थाना क्षेत्र के घूरन पंचायत स्थित वार्ड नंबर 07 एवं 09 में लगी आग में लोग घर से सामान निकालने के बजाय सिलेंडर लेकर भागने लगे. लेकिन आग की लपेटें इतनी तेज थी कि लोग जब तक अपने घर से सिलेंडर निकालते तब तक तीन सिलिंडर ब्लास्ट हो चुका था. आग की लपेट इतनी तेज थी कि गांव से आधा किमी दूर बना मो जफीर के घर को भी अपने आगोश में ले लिया.

पॉल्ट्री फॉर्म व फर्नीचर दुकान में लगी आग

आग इतनी तेज थी की घूरन चौक पर स्थित दो फर्नीचर, मिठाई व पॉल्ट्री फॉर्म को भी अपने आगोश में ले लिया. फर्नीचर दुकानदार पंचगछिया सहरसा जिला निवासी सनोज सुतिहार व सुरेश शर्मा ने बताया कि लगभग पांच साल से किराये का घर लेकर अपना व्यवसाय करते हैं. सात सेट प्लंग व फर्नीचर का अन्य समान सहित सारा लकड़ी जलकर राख हो गया. वहीं मिठाई दुकानदार दीप नारायण साह ने बताया कि 28 अप्रैल को बेटा का शादी होने वाला है. आज से घर पर भगैत चल रहा था. शादी समारोह के लिए मिठाई बनाकर दुकान के फ्रिजर में रख दुकान बंद कर दिये थे. जब तक घर से दुकान पर पहुंचे तब तक सबकुछ जल चुका था. वहीं पॉल्ट्री फॉर्म संचालक अपने जले हुए शेड को निहार रहे थे.

पंप सेट से दमकल में भरा गया पानी

आग बुझाने में लगी एक दमकल में जब पानी कम हो गया तो ग्रामीणों के सहयोग से एक पंपसेट के सहारे दमकल में पानी भरा जाने लगा. दमकल में पानी भरने को लेकर जहां दमकल कर्मी लगे हुए थे. वहीं ग्रामीण भी पानी भरने में सहयोग कर रहे थे. ग्रामीण इरशाद ने कहा कि पिछली बार भी एक वाहन में पानी कम हो जाने के बाद पंप सेट से पानी भरा गया.

जागरूकता के अभाव में हो रही घटना

अग्निशामन विभाग के एक कर्मी ने बताया कि आग से बचाव को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद लोग इस अभियान में शरीक होना नहीं चाहते है. यही कारण है कि जागरूकता के अभाव में ऐसी घटना हो रही है.

कहते हैं अधिकारी

अंचलाधिकारी बुच्ची कुमारी ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के घूरन पंचायत स्थित वार्ड नंबर 07 व 09 में लगी आग में कितने घर और कितनी की संपत्ति जली है. इसका आकलन नहीं हो पाया है. आरओ एवं कर्मचारी को स्थल पर भेजा गया है. फिलहाल पीड़ित परिवार को पॉलीथिन सीट एवं सूखा राशन उपलब्ध कराया जायेगा.

55 दिन में तीसरी बार लगी भयानक आग

सदर थाना क्षेत्र के घूरन पंचायत में इस साल तीसरी बार भीषण अगलगी की घटना घटी है. पहली बार 29 फरवरी को वार्ड नंबर 09, 10 में लगी आग में 60 घर जलकर राख हो गये. इस घटना से अभी पीड़ित उबर भी नहीं पाये थे कि 05 मार्च को वार्ड नंबर 06, 07, 08, 09 में लगी भीषण अगलगी की घटना में लगभग 100 घर जलकर राख हो गया. तीसरी बार 25 अप्रैल को लगी आग ने रही सही कसर पूरी कर दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें