15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जूता-मोजा पहन कर जाने वाले परीक्षार्थियों को नहीं मिलेगा प्रवेश

इंटरमीडियट की कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए प्रशासनिक निर्देश

इंटरमीडियट की कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए प्रशासनिक निर्देश जारी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर इंटरमीडियट की कंपार्टमेंटल परीक्षा 29 मई से 11 जून तक शहर के चार परीक्षों केंद्रों पर संचालित होगी. परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहन कर आने पर रोक लगा दी गयी है. परीक्षा दो पालियों में होनी है. सुबह 9 बजे और दोपहर 2 बजे से परीक्षा होनी है. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य किया गया है. निर्देश में कहा गया है कि निर्धारित अवधि के बाद परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. इस दौरान यदि कोई जबरदस्ती प्रवेश का प्रयास करता है तो उसे परीक्षा से निष्कासित कर एफआइआर दर्ज की जायेगी. यदि केंद्राधीक्षक परीक्षार्थियों का प्रवेश कराते हैं तो उन्हें निलंबित कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. परीक्षार्थियों को गेट पर तलाशी ली जायेगी. लड़कियों की तलाशी के लिये प्रवेश द्वार के समीप कपड़े से घेर कर एक घेरा बनाया जायेगा, यहां महिला वीक्षक और पुलिसकर्मी महिला परीक्षार्थियों की तलाशी लेंगे. प्रवेश पत्र गुम हो जाने पर भी दे सकेंगे परीक्षा यदि किसी छात्र-छात्रा का प्रवेश पत्र गुम हो गया हो या घर पर छूट गया हो तो उपस्थिति रजिस्टर में स्कैन फोटो से उसकी पहचान कर रौलशीट से सत्यापन कर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जायेगी. परीक्षार्थी, वीक्षक और परीक्षा के लिये नियुक्त कर्मी अपने साथ मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर अंदर नहीं जायेंगे. वे अपने पास परीक्षा से जुड़े कागजात के अलावा अन्य कागजात नहीं रखेंगे. परीक्षा केंद्रों पर एक एबुलेंस, चिकित्सा कर्मी और पारामेडिकल स्टाफ की भी प्रति नियुक्ति की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें