इंडिया गठबंधन को दें वोट अन्यथा भाजपाई खत्म कर देंगे लोकतंत्र : लालू पटना.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया है कि भाजपा संविधान और लोकतंत्र के खात्मे के साथ-साथ देश से सरकारी नौकरी और आरक्षण को भी समाप्त कर देगी. सबने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में भी देखा कि यह लोग किस तरह लोकतंत्र को समाप्त कर रहे हैं? लालू ने यह बातें अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर साझा की हैं. उन्होंने दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले लोगों से अपील की है कि देश बचाने वाले इस चुनाव में अपना वोट विवेक और बुद्धि से इंडिया गठबंधन को दें, अन्यथा ये भाजपाई संविधान और लोकतंत्र खत्म कर कर देंगे.उन्होंने लिखा है कि इस चुनाव में सूरत, गुजरात से विपक्षी उम्मीदवार का नामांकन रद्द कर उन्हें भाजपा में शामिल करा तथा शेष उम्मीदवारों से पर्चा वापस करा कर मतदाताओं को उनके वोट देने के लोकतांत्रिक अधिकार से वंचित किया गया है. राजद सुप्रीमो ने कहा कि अगर भाजपा को वोट देंगे ,तो पूरे देश में यही सूरत मॉडल लागू कर देंगे. वोट के अधिकार को छीन लेंगे. संविधान और वर्तमान लोकतांत्रिक व्यवस्था को समाप्त कर देंगे. राजद सुप्रीमो ने एक खास तुकबंदी भी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा की है. इसमें लिखा है कि ‘मोदी सरकार हटेगी तभी महंगाई घटेगी’. आगे लिखा है कि ‘मोदी सरकार हटेगी तभी नौकरी बटेगी. बेरोजगारी भागेगी. किसानों की आय बढ़ेगी. मोदी सरकार हटेगी तभी भेदभाव नफरत हिंसा मिटेगी’. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में इस बार जनता जीतेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है