मुख्य पार्षद ने पार्षदों व पीएचइडी अभियंताओं के साथ बैठक कर जलापूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त कराने का लिया निणर्य . प्रतिनिधि, संग्रामपुर . भीषण गर्मी के बीच उत्पन्न हुए जल संकट के बीच संग्रामपुर नगर पंचायत प्रशासन तैयारी प्रारंभ कर दी है. गुरुवार को नगर पंचायत की मुख्य पार्षद ने नल-जल योजना के तहत खराब पड़े मोटर एवं चापानलों काे दुरुस्त करने के लिए पार्षदों एवं पीएचइडी विभाग के अभियंताओं के साथ बैठक की. बैठक में नगर पंचायत के सभी वार्डों में मृतप्राय हो चुके नल-जल योजनाओं की सूची तैयार कर उसे युद्ध स्तर पर ठीक करने का निर्णय लिया गया. बताया गया कि नगर पंचायत संग्रामपुर के वार्ड संख्या 6 में लंबे समय से खराब पड़े मोटर को बदलकर पानी की सप्लाई शुरू कर दी गई है. वार्ड संख्या-7 के जल मीनार में विद्युत कनेक्शन नहीं होने के कारण पानी की सप्लाई बाधित है. जिसे बिजली विभाग को सूचित कर कनेक्शन देने की बात कही गई है. इस संदर्भ में पीएचईडी के कनीय अभियंता दिनेश कुमार यादव ने बताया कि नगर पंचायत के जिस भी वार्ड में जलापूर्ति बाधित है या पानी की सप्लाई नहीं हो पा रहा है उन सभी वार्डों की समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण कर दिया जायेगा. इसके लिए प्रत्येक वार्ड में विभागीय कर्मी द्वारा निरीक्षण कर पुनः सुचारु ढंग से जलापूर्ति कराई जाएगी. विदित हो कि दो दिन पूर्व प्रभात खबर में नगर पंचायत संग्रामपुर क्षेत्र में जल संकट की समस्या एवं नल-जल योजना फेल होने की खबर को प्रमुखता से उठाया गया था. जिस पर संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने क्षेत्र के बंद व खराब पड़े मोटर व चापाकल को दुरुस्त कराने का निर्णय लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है