11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा की चपेट में आने से साइकिल सवार सब्जी विक्रेता की मौत

नानोसती-जदगीशपुर मुख्य मार्ग में अहवर चौक पर गुरुवार को सुबह हाइवा ट्रक की चपेट में आने से एक साइकिल सवार सब्जी व्यापारी की मौत हो गई है.

मझौलिया. नानोसती-जदगीशपुर मुख्य मार्ग में अहवर चौक पर गुरुवार को सुबह हाइवा ट्रक की चपेट में आने से एक साइकिल सवार सब्जी व्यापारी की मौत हो गई है. वह प्रतिदिन साइकिल से सब्जी मंडी से सब्जी लेकर बाजार में बेचने का काम करता था. वह साइकिल से सब्जी मंडी जा रहा था, इस बीच अचानक अहवर चौक पर विपरीत दिशा से आ रही हाइवा ने रौंदते हुए निकल गया. इससे सब्जी विक्रेता की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वही हाइवा चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला. मृतक की पहचान रामनगर बनकट कोइरी टोला वार्ड नंबर 2 निवासी 65 वर्षीय किशुनदेव महतो के रुप में हुई है. इधर घटना को लेकर लोग उग्र हो गये और शव को सड़क पर रखकर हंगामा करना शुरू कर दिये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाबुझाकर मामला शांत कराया तथा शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच पोस्टमार्टम में भेज दिया. मृतक का छोटा बेटा शिवलोचन महतो ने बताया कि मेरे पिताजी प्रतिदिन के भांति सब्जी मंडी से सब्जी लाकर बेचकर घर का खर्चा चलाते थे. अचानक हाइवा ने ठोकर मार दिया. जिससे उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि हमलोग तीन भाई हैं. तीनों भाइयों की शादी हो चुकी है. पिताजी की मौत हो जाने से मां बिल्कुल बेसहारा हो गई है. इधर घटना से मृतक की पत्नी बेदामी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि हाइवा की ठोकर से सब्जी व्यापारी किशुनदेव महतो की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हाइवा को जब्त कर लिया गया है. चालक फरार है. अभी आवेदन प्राप्त नही हुआ है. आवेदन मिलते ही अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें