15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में भूषण तिर्की के कारण झामुमो मजबूत है : सीएम

झारखंड राज्य के सीएम चंपाई सोरेन गुरुवार को गुमला पहुंचे

गुमला. झारखंड राज्य के सीएम चंपाई सोरेन गुरुवार को गुमला पहुंचे. वे गुमला विधायक भूषण तिर्की के आवास गये, जहां विधायक सहित परिवार के सदस्य व झामुमो कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वहीं सिसई रोड नदी टोली स्थित झामुमो कार्यालय में भी हजारों कार्यकर्ताओं ने सीएम का स्वागत किया. जब सीएम का काफिला गाड़ी के साथ पहुंचा, तो हजारों झामुमो का झंडा लहराने लगा. दिन के दो बजे तेज गर्मी थी. सड़क तप रही थी. इसके बाद भी झामुमो कार्यकर्ता तपती सड़क पर खड़े थे. सीएम कार्यकर्ताओं से मिले. संगठन के संबंध में जानकारी ली. लोकसभा चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशी की भरपूर मदद करने के लिए कहा. इसके बाद विधायक के आवास पहुंचे. जहां विधायक की बेटी ने सीएम को फूल का गुलदस्ता दिया. स्वागत से खुश सीएम ने कहा है कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं झामुमो के गढ़ में खड़ा हूं. गुमला जिले में भूषण तिर्की की बदौलत संगठन काफी मजबूत है. यही वजह है कि गुमला जिले के तीनों सीट पर झामुमो के विधायक है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद हम सब को विधानसभा के चुनाव में लग जाना है. सीएम ने विधायक से लंबी बात की. गुमला की स्थिति के बारे में जानकारी लिये. मौके पर रंजीत सिंह सरदार, हरिओम सिंह, जेम्स तिर्की, सुधीर खलखो, मो लडडन, मो कलीम अख्तर, मो अनवर, मो सप्पू, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, इरफान अली सहित हजारों लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें