सिल्ली. विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर सिल्ली स्वास्थ्य केंद्र की ओर से मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय एवं कस्तूरबा बालिका विद्यालय में जाकर मलेरिया से बचाव की जानकारी दी. स्कूली छात्राओं ने स्कूल के आसपास के इलाकों में रैली निकाल आमलोगों को मलेरिया से बचाव के लिए जागरूक किया. मौके पर डॉ अनुराधा शर्मा, सुरेंद्रनाथ, ब्रजकिशोर व मंजुरा समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है