21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग पूरी तरह से अलर्ट

राजधानी रांची में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. इधर बर्ड फ्लू के मामले सामने में आने के बाद पशुपालन विभाग पूरी तरह से अलर्ट है.

सिमडेगा. राजधानी रांची में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. इधर बर्ड फ्लू के मामले सामने में आने के बाद पशुपालन विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. गुरुवार को जिला पशुपालन पदाधिकारी अरुण राम ने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग अंतर्गत आने वाले सभी पशु चिकित्सकों को सतर्कता बढ़ाते हुए कार्य करने के निर्देश दिया गया है. इसके अलावा कई जगहों से सैंपल इकट्ठा किया गया है, उसे केंद्रीय प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि बर्ड फ्लू के मामले सामने आये है. ऐसे में जिले में भी कई जगहों पर चिकन पोल्ट्री फार्म का कारोबार चलता है. यहां तक वायरस न फैले इसके लिए एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रो में भी इस पर साघनता से जांच करते हुए कार्य किया जा रहा ताकि जिले में इसके प्रकोप को रोका जा सके. उन्होंने यह भी कहा जिले के लिए अभी तक राज्य सरकार की ओर से किसी प्रकार का कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है. गाइडलाइन जारी होते ही तत्काल उस पर कार्रवाई की जायेगी. सुरक्षा के दृष्टिकोण से फिलहाल पोल्ट्री चिकन खाने से परहेज करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें