19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताला तोड़ कर जेवरात, कीमती सामान व 44000 रुपये ले उड़े चोर

र्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव में बुधवार की रात हौसला बुलंद चोरों ने रिटायर्ड शिक्षक के घर का ताला तोड़ कर नकदी व सोने चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपये के सामान चोरी कर भाग निकले

कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के खजुरा गांव में बुधवार की रात हौसला बुलंद चोरों ने रिटायर्ड शिक्षक के घर का ताला तोड़ कर नकदी व सोने चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपये के सामान चोरी कर भाग निकले. इधर, चाेरी की सूचना पर दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंच मुआयना कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार, खजुरा गांव निवासी रिटायर्ड शिक्षक रामनाथ सिंह पत्नी का इलाज करने के लिए बनारस गये हुए थे. घर के अंदर परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. घर के मुख्य गेट पर एक ताला तथा घर के दरवाजे पर दो ताला लगाया गया था. इसके बावजूद 23/24 अप्रैल की रात में हौसला बुलंद चोरों ने तीनों ताला तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश कर गये और चार कमरों में लगे ताले को तोड़ कर बक्सा व अलमारी में रखे सामान को खंगालते हुए सोने की एक चैन, सोने की चार अंगूठी, चांदी के दो तस्तरी, चांदी के चार छोटे गहने सहित 8-10 कीमती साड़ी और 44000 नकद चुरा लिये. भागते समय चोरों द्वारा बैटरी और इनवर्टर मुख्य गेट पर छोड़ गये थे. बुधवार की सुबह गांव का एक व्यक्ति जब मुख्य गेट पर पहुंचा, तो गेट खुला हुआ था. उसने सोचा कि मास्टर साहब आ गये हैं और घर के अंदर होंगे. कुछ देर के बाद जब वह व्यक्ति गेट के अंदर आया, तो देखा कि घर के अंदर कोई नहीं है. बाहर से ही उसने घर के अंदर बिखरा सामान का दृश्य देखा तो अवाक रह गया और इसकी सूचना उसने मास्टर साहब सहित आसपास के लोगों को दी. थोड़ी ही देर में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी. कुछ ही देर में गृह स्वामी शिक्षक रामनाथ सिंह पहुंच गये तथा थोड़े ही देर में दुर्गावती पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी, जिनके द्वारा घटनास्थल का मुआयना किया गया. इस संबंध में गृहस्वामी रिटायर्ड शिक्षक रामनाथ सिंह ने बताया कि मैं घर के मुख्य गेट पर एक तथा अंदर दरवाजे पर दो ताला लगाकर अपनी पत्नी के इलाज के लिए बनारस गया हुआ था. घर पर परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था. इसी बीच चोर तीनों ताला तोड़ कर घर के अंदर प्रवेश कर गये और घर के चार कमरों के दरवाजे का ताला तोड़ कर सोने चांदी के जेवरात व 10 कीमती साड़ी तथा 44000 नकद चुरा कर भाग निकले हैं. इसमें कुल करीब तीन लाख रुपये की चोरी हुई है. मामले में मेरे द्वारा दुर्गावती थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन देकर गुहार लगायी गयी है. क्या कहते हैं अधिकारी- इस संबंध में दुर्गावती थाने के एसआइ सतीश सिंह ने बताया कि खजुरा में चोरी के मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें