सीवान जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय के सिपाह मोड़ के समीप एनएच 227-ए के किनारे स्थित एक ब्रांडेड फर्नीचर व इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम में बुधवार की रात आग लग गयी. देखते-ही-देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना बसंतपुर थाना व अंचल कार्यालय को दी. उसके बाद थाने में मौजूद मिनी फायर ब्रिगेड का वाहन घटनास्थल पर पहुंच कर आसपास के लोगों के साथ आग बुझाने में जुट गया, तभी बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, अंचलाधिकारी अजमत अली अंसारी भी दलबल के साथ पहुंच घटना की जानकारी लेने में जुट गये. हालांकि घटनास्थल पर पहुंची मिनी फायर ब्रिगेड का वाहन उठ रही आग की लपटों को बुझाने में विफल होता देख सूचना महाराजगंज फायर स्टेशन को दी गयी, जहां से पहुंची बड़ी दमकल ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. तब तक शोरूम में रखा एसी, पलंग, फ्रीज, वाशिंग मशीन, कूलर, टीवी, अलमारी, सोफा, डायनिंग टेबल, मिक्सर, इन्वर्टर, ड्रेसिंग टेबल, आयरन, फैन, माइक्रो ओवन, मोबाइल, बाइक एचएफ डीलक्स समेत लगभग 35 लाख से ज्यादा की संपत्ति राख हो गयी. शोरूम सारण के बनियापुर थाना क्षेत्र के पिंडरा निवासी पूर्व मुखिया रितेश सिंह के पुत्र रविरंजन सिंह का बताया जाता है. आग बुझाने के दौरान बनियापुर के पिंडरा निवासी अजीम मियां व पानापुर के शंकर कुमार गंभीर रूप से झुलस गये. दोनों को बसंतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिकी उपचार के बाद डॉक्टर ने गंभीर रूप से झुलसे अजीम मियां को रेफर कर दिया. गुरुवार की सुबह राजस्व कर्मचारी मृत्युंजय सिन्हा क्षति का आंकलन करने पहुंचे व रिपोर्ट अंचल कार्यालय को उपलब्ध करायी. शॉर्ट सर्किट से लगी आग में भूसा जल कर खाक : भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र की सोंधानी पंचायत के वार्ड पांच के भगवानपुर गांव निवासी सुरेश सिंह के खलिहान में गुरुवार की दोपहर में रखे भूसे में बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गयी. इससे खलिहान में रखे भूसा जल कर खाक हो गया. सुरेश सिंह ने बताया की खलिहान के ऊपर से हाइ टेंशन तार गुजर रहा है, जिसमें तेज हवा के कारण हुए घर्षण से निकली चिंगारी से आग लग गयी. आग लगने की सूचना मिलने पर आसपास के दर्जनों लोगों ने मिट्टी और पानी डाल कर उसको नियंत्रित किया गया. सुनील कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, दुर्गा राय, नितेश कुमार सिंह सहित अन्य ने आग पर नियंत्रण पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है