19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने एनएच 107 पर जांच के दौरान चार सौ पीस कफ सिरप किया जब्त

पुलिस ने एनएच 107 गौशाला चौक पर जांच के दौरान चार सौ पीस कफ सिरप किया जब्त

प्रतिनिधि, मुरलीगंज. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला सीमा चेक पोस्ट गौशाला चौक से पूरब बुधवार की देर शाम वाहन तलाशी के दौरान एक कार से चार कार्टून (400 पीस) कफ सिरप बरामद किया.जांचोपरांत मजिस्ट्रेट ने बरामद कफ सिरप को जब्त कर कार चालक तथा मेडिकल स्टोर दुकानदार को हिरासत में लेकर थाना लाया. बरामद सिरप की जब्ती सूची बनाकर कार चालक समेत मेडिकल स्टोर दुकानदार को थाना के सुपुर्द कर दिया. मजिस्ट्रेट रोशन राजा ने बताया कि जिला सीमा चेक पोस्ट गौशाला चौक से पूरब पुलिस पदाधिकारी एसआइ विकास कुमार मिश्रा के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान में एक कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 11बीसी 2042 की जांच की गयी, जिसमें कफ सिरप बरामद कर मुरलीगंज थाना को सौंपा गया है. कार सवार की पहचान कुमारखंड निवासी सुमन कुमार व दीपक कुमार के रूप हुई पोस्ट ऑफिस रोड कुमारखंड स्थित मां ड्रग स्टोर के मालिक दीपक कुमार ने बताया कि वे ईस्ट रजनी चौक पूर्णिया स्थित राधा फार्मा से बिल के साथ 400 पीस विसकोफ डी एक्स सिरप की खरीद कर कुमारखंड जा रहे थे. इसी क्रम में उनके कार की तलाशी ली गयी और जब्त कर थाना लाया गया. बताया कि मेडिकल स्टोर में विसकोफ डीएक्स सिरप बेचने पर कोई पाबंदी नहीं है. मामले की जांच के लिए थाना पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर राजीव राज ने बताया कि मजिस्ट्रेट द्वारा दवाई की बरामदगी की सूचना के आधार पर थाना आकर दवाई का सैंपल लिया गया है. सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगा. इधर, थानाध्यक्ष मंजू कुमारी ने बताया कि मामला दर्ज कर उक्त दोनों कार सवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें