– अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा
वरीय संवाददाता, भागलपुर
26 से 30 अप्रैल के बीच तापमान में बनी रहेगी वृद्धि
बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि 26 से 30 अप्रैल के बीच भागलपुर में तापमान में वृद्धि बनी रहेगी. तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा, अभी बारिश की संभावना नहीं है. पश्चिमी हवा चलती रहेगी. हवा की औसत गति पांच से आठ किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है. किसान भाइयों को सलाह दिया जाता है कि सब्जियों व मक्का में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करें. पशुओं को छाया में रखें, नियमित अंतराल में पानी पिलायें. काटे हुए फसल को सुरक्षित स्थान पर रखें. खाली खेत जुताई कर के छोड़ सकते हैं जिससे कीट इत्यादि गरमी से मर जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है