सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी जवानों ने बुधवार की रात पिलर संख्या 303/8 के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 1500 बोतल देसी शराब व पांच बाइक को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि चार तस्कर शराब लदी बाइक को छोड़ अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. पकड़े गए तस्कर की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के महुआइन गांव निवासी संतोष बैठा के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में हुई है. एसएसबी ने जब्त शराब व पांचों बाइक के साथ गिरफ्तार तस्कर को सुरसंड थाना के हवाले कर दिया. गश्ती दल में मुख्य आरक्षी अनिल कुमार भारतीय, सामान्य आरक्षी धर्मेंद्र सिंह व सौरभ मिश्रा शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है