बगहा. ठकराहा थाना क्षेत्र के ठकराहा खास निवासी धन तिवारी के घोठा पर चोटिल अवस्था में एक मादा हिरण गुरुवार को तड़पती मिली. ग्रामीणों ने इलाज के लिए ठकराहा पशु अस्पताल में संपर्क किया. लेकिन अस्पताल पर कोई चिकित्सक मौजूद नहीं थे. काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने ठकराहा बीडीओ के माध्यम से पशु चिकित्सक से संपर्क साधा. कुछ घंटों बाद एक कर्मी मौके पर पहुंचा तब तक मादा हिरण दम तोड़ चुकी थी. ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत हिरण को अपने साथ ले गयी. वन कर्मियों ने बताया कि हिरण की शिकार के उद्देश्य से उस पर हमला किया गया होगा. जख्म पुराना प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम के बाद हिरण के मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. वही ग्रामीण पुष्पेंद्र तिवारी, धन तिवारी, विवेक और अभय तिवारी का कहना है कि यदि समय से पशु चिकित्सक पहुंच गए होते तो शायद हिरण की जान बच गयी होती.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है