31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मातृ-शिशु व ओपीडी भवन में खुला ओआरएस कार्नर

इस बार अप्रैल महीने में ही गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. मौसम के तापमान में बढ़ोतरी से गर्म हवाओं का प्रकोप बढ़ने लगा है.

सीतामढ़ी. इस बार अप्रैल महीने में ही गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. मौसम के तापमान में बढ़ोतरी से गर्म हवाओं का प्रकोप बढ़ने लगा है. ऐसे मौसम में लू चलने की संभावना बढ़ गई है. लू को लेकर सदर अस्पताल स्थित मातृ-शिशु भवन व ओपीडी भवन में ओआरएस कार्नर खोला गया है. वहीं, अस्पताल परिसर में शुद्ध ठंडा पानी की व्यवस्था की गयी है. वहीं, लू को लेकर इमरजेंसी वार्ड में अलग से दस बेड सुरक्षित रखा गया है. भीवीडी नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आरके यादव ने बताया कि गर्म तेज हवाओं से शरीर को सुरक्षित एवं अनुकूल करने के लिए खान-पान के साथ दैनिक दिनचर्या में बदलाव करना जरूरी है. साथ हीं नवजात शिशुओं एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण में सुधार कर गर्मी के दुष्परिणामों से सुरक्षा प्रदान की जा सकती है. दोपहर एक से तीन बजे तक धूप का प्रभाव ज्यादा होता है. इस बीच में बहुत जरूरी नहीं है तो घर से बाहर नहीं निकले. उपाधीक्षक डा सुधा झा ने बताया कि सदर अस्पताल में दूर दराज से मरीज व उनके परिजन इलाज के लिए आते हैं. तेज धूप व लू के कारण मरीज एवं उनके परिजन के शरीर का तापमान में गड़बड़ी होने लगती है. कई बार शरीर से ज्यादा पानी निकले के कारण लोगों को समस्या होने लगती है. इसके लिए अस्पताल में दो जगह ओआरएस कार्नर खोला गया है. जहां, ओआरएस की पैकेट व ग्लास समेत सभी जरूरी समान रखा गया है. बताया कि इस समय ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की जरूरत है. शरीर से गर्मी के कारण पसीने के माध्यम से पानी निकलता रहता है. इसके चलते ओआरएस की घोल ज्यादा लाभदायक है. अस्पताल में इलाज के लिए आये सुप्पी प्रखंड के मनियारी गांव निवासी राजेश मंडल व रीगा प्रखंड के सहबाज निवासी विनोद कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन के द्वारा ओआरएस कार्नर खोली गयी है जो आम लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें