बिहारशरीफ. शहर के कई मोहल्ले में गुरुवार को बिना पूर्व घोषणा के चार घंटे से बिजली आपूर्ति ठप रही. नईसराय, पटेल नगर समेत कई मोहल्लेवासी बिजली आपूर्ति ठप रहने से परेशान हुए. कई जागरूक ग्राहकों ने बिजली कंपनी के जारी कंट्रोल रूम के नंबर पर फोन करते रहे, लेकिन शाम तक कोई कर्मचारी फोन उठाना उचित नहीं समझे. मोहल्लेवासियों का कहना है कि बिजली कंपनी के जेई के मोबाइल पर भी कई बार फोन किया गया है, लेकिन फोन नहीं उठाया. मोहल्लेवासियों का कहना है कि लंबी अवधि तक बिना पूर्व सूचना के बिजली काटने से काफी परेशानियां होती हैं. दैनिक जरूरत के कार्य प्रभावित हो जाता है. पानी और मोबाइल चार्जिंग जैसे बुनियाद काम भी नहीं होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है