12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ फेरों में चलेगी छपरा-आनंद विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन ट्रेन

रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05323/05324 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को तथा आनंद विहार टर्मिनस से 30 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को नौ फेरों में किया जायेगा.

रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05323/05324 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को तथा आनंद विहार टर्मिनस से 30 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को नौ फेरों में किया जायेगा. 05323 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को छपरा से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान से 00.50 बजे छूट कर आनंद विहार टर्मिनस 20.00 बजे पहुंचेगी. वापसी में 05324 आनंद विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनस से 22.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान से 16.15 बजे छूट कर छपरा 17.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में एलएसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 15, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के चार तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक कोच सहित कुल 24 लगाये जायेंगे.

रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05305/05306 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 30 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को तथा आनंद विहार टर्मिनस से एक मई से 29 जून तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को 18 फेरों के लिए किया जायेगा.

05305 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 30 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को छपरा से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान से 00.50 बजे छूट कर आनंद विहार टर्मिनस 20.00 बजे पहुंचेगी. वापसी में 05306 आनंद विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी एक मई से 29 जून तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आनंद विहार टर्मिनस से 22.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान से 16.15 बजे छूट कर छपरा 17.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में एलएसएलआरडी के दो, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के चार, वातानुकूलित तृतीय के 10 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के दो कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे. 05317/05318 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन छपरा से 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को तथा आनंद विहार टर्मिनस से 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को 10 फेरों के लिए किया जायेगा. 05317 छपरा-आनंद विहार टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को छपरा से 23.55 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान से 00.50 बजे छूटकर आनंद विहार टर्मिनस 20.00 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्री में 05318 आनंद विहार टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार टर्मिनस से 22.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सीवान से 16.15 बजे छूट कर छपरा 17.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में एलएसएलआरडी का एक, जनरेट सह लगेज यान का एक तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 कोच सहित कुल 22 लगाये जायेंगे.

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 05001 छपरा-अजमेर अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन गोरखपुर से 26 अप्रैल को एकल यात्रा के लिए किया जायेगा. 05501 छपरा-अजमेर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 26 अप्रैल को छपरा से 06.10 बजे प्रस्थान कर सीवान से 07.05 बजे छूट कर दूसरे दिन अजमेर 07.30 बजे पहुंचेगी. इस गाड़ी में जीएसएलआरडी के दो तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के दो, शयनयान श्रेणी के 12, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के दो तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें