आरा
. आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के समीप अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़े दो दोस्तों को टक्कर मार दी. हादसे में एक की मौत हो गयी. इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जबकि दूसरा मामूली रूप से जख्मी हो गया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक धनगाई थाना क्षेत्र के शिवराजी टोला वार्ड नंबर आठ निवास ए सुदेश्वर सिंह का 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है एवं पढ़ाई के साथ कंपटीशन की तैयारी करता था. जबकि जख्मी युवक इस गांव के निवासी हरेराम यादव का 19 वर्षीय पुत्र व मृतक का दोस्त कृष्णा कुमार है. इधर मृतक के चाचा दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्त कृष्णा कुमार के साथ जगदीशपुर थाना क्षेत्र के इसाढ़ी गांव के मठिया बारात में शामिल होने के लिए जा रहा था. जाने के क्रम में वह अपने दोस्त कृष्णा कुमार के साथ नारायणपुर गांव के पास सड़क किनारे गाड़ी का इंतजार कर रहा था. उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने दोनों को टक्कर मार दी. हादसे में उनका भतीजा रोहित कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जबकि उसके साथ खड़ा उसका दोस्त कृष्णा कुमार मामूली रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद उसके दोस्त कृष्णा कुमार द्वारा फोन कर इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन फौरन घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले ही रहे थे कि उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बावजूद इसके परिजन उसे आरा सदर अस्पताल ले आये, जहां चिकित्सक ने देखा, तो उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके पश्चात परिजन द्वारा इसकी सूचना सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया. वहीं, जख्मी उसके दोस्त कृष्णा कुमार का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया. बताया जाता है कि मृतक अपने चार बहन व एक भाई में छोटा था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था. उसके परिवार में मां आशा देवी व चार बहन रूबी कुमारी,पम्मी कुमारी, सुमन कुमारी एवं शोभा कुमारी है. मृतक के पिता सुदेश्वर सिंह पेशे से एक किसान है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटी इस घटना के बाद मृतक की मां आशा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है