पीरो.अनुमंडल पुलिस ने एक सीएसपी संचालक से लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को घटना को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया. गिरफ्तार किये गये चरपोखरी निवासी कुश कुमार उर्फ बाजा, बरनी (चरपोखरी) निवासी अमन कुमार और इमादपुर थाना क्षेत्र के मोआप कला निवासी लक्ष्मण ठाकुर के पास से पुलिस ने दो कट्टा, चार कारतूस, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद की है. गिरफ्तार किये गये तीनों अपराधियों में से एक कुश कुमार उर्फ बाजा का पुराना क्रिमिनल रिकार्ड है. उसके खिलाफ भोजपुर और रोहतास जिले के अलग- अलग थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 24 अप्रैल को करीब 11:50 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधी सिकरहटा के समीप पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी संचालक को लूटने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलने के बाद सिकरहटा थानाध्यक्ष रोशन कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू किया गया. पुलिस टीम 12:05 बजे सिकरहटा महादलित टोला के समीप पहुंची तो एक बाइक पर सवार तीनों अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगे. इसके बाद पुलिस टीम ने तीनों को खदेड़कर पकड़ लिया. तीनों आरोपितों को पकड़ने के बाद पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से दो कट्टा, चार कारतूस, दो मोबाइल बरामद किया गया. इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करते हुए उनकी बाइक को भी जब्त कर ली है. पीरो एसडीपीओ राहुल कुमार सिंह के अनुसार गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजा जा रहा है. कुश कुमार उर्फ बाजा के खिलाफ भोजपुर और रोहतास में सात मामले हैं दर्ज : सिकरहटा में लूट की योजना बनाते गिरफ्तार किये गये तीन अपराधियों में से एक कुश कुमार उर्फ बाजा का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि चरपोखरी निवासी कुश कुमार उर्फ बाजा के खिलाफ चरपोखरी थाना और तरारी थाना में कांड संख्या 30/2023 और 47/2023 दर्ज हैं. इसके अलावा रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना में कांड संख्या 404/2019 तथा कच्छवा थाना में कांड संख्या 97/2022 दर्ज है. उपरोक्त मामलों में कुश कुमार उर्फ बाजा के खिलाफ आर्म्स एक्ट और लूट समेत कई अन्य गंभीर आरोप हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है