छपरा. गर्मी का असर लगातार बढ़ते ही जा रहा है. वहीं दिनभर तेज गर्म हवा चलने के कारण परेशानियां बढ़ गयी हैं. सुबह नौ से ही तेज हवा चलने लग रही है. वहीं कड़ी धूप निकलने कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. गर्म हवा का असर देर शाम तक दिख रहा है. दोपहर में शहर में चहल-पहल काम हो गयी है. शहर के सभी प्रमुख बाजारों में कारोबार का ग्राफ बीते एक सप्ताह से नीचे चला गया है. वहीं विभिन्न कार्यालय वह शिक्षण संस्थानों में भी सामान्य दिनों की अपेक्षा काफी कम गतिविधि दिख रही है. गर्म हवा के साथ अधिक मात्रा में धूल उड़ाने से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. खासकर वैसे ही इलाके जहां निर्माण कार्य को लेकर खुले में मिट्टी या अन्य निर्माण सामग्री रखी हुई है. वहां आसपास के घरों में धूल के प्रवेश करने से लोगों को दिक्कत आ रही है. वहीं अचानक से तेज हवा के साथ धूल उड़ने से आवागमन पर भी असर पड़ रहा है. कई बार तो राहगीरों को तेज हवा के बीच रुक जाना पड़ रहा है. हवा की रफ्तार थोड़ी कम होने के बाद ही लोग आगे बढ़ रहे हैं.
हीट स्ट्रोक के मामले बढ़े, अस्पताल अलर्ट
कड़ी धूप की चपेट में आकर लोग बीमार पड़ रहे हैं. सुबह सात बजे से ही धूप निकल जाने के कारण दैनिक गतिविधियां प्रभावित हुई हैं. ज्यादातर लोग सुबह में ही सभी जरूरी काम निबटा ले रहे हैं. हालांकि लग्न का सीजन होने के कारण लोगों को धूप के बीच ही बाजार आना पड़ रहा है. वहीं स्कूलों की छुट्टियां भी दोपहर में 12 से एक के बीच हो रही हैं. जिस कारण स्कूल से घर लौटते समय बच्चे धूप व लू की चपेट में आकर बीमार पड़ जा रहे हैं. सदर अस्पताल में बीते एक सप्ताह में हीट स्ट्रोक की चपेट में आये मरीजों की संख्या बढ़ी है. अस्पताल प्रशासन ने भी हीट वेव की चुनौतियों से निबटने के लिए तैयारी की है. इमरजेंसी विभाग में भी चिकित्सकों को अलर्ट मोड में रखा गया है.
30 अप्रैल तक सुबह 11:30 बजे से शाम चार बजे तक सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों के संचालन पर रोक
छपरा (सदर). लगातार चल रहे गर्म हवा एवं लू के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर को देखते हुए डीएम अमन समीर ने पहली से 12 तक के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों को पठन-पाठन पर पूर्वाहन 11.30 बजे से अपराहन 4.30 बजे तक की अवधि में 30 अप्रैल तक रोक लगा दी है. वहीं सभी तरह के प्री स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को भी इसमें शामिल किया गया है. इस संबंध में डीएम के द्वारा केंद्रीय विद्यालय तथा अन्य शिक्षण संस्थानों के प्रचार के अलावें जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देकर आदेश का हर हाल में अनुपालन कराने की आवश्यकता जतायी है. इसके तहत अब निजी या सरकारी संस्थान 11.30 बजे से अपराहन 4.30 बजे तक कोचिंग या निजी विद्यालयों में भी कक्षाओं का संचालन नहीं कर सकते. मालूम हो कि लगातार चल रही गर्म हवाओं व लू के कारण तापमान 42 डिग्री से पार कर गया है. जिससे शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को तेज गर्मी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है