10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से से 24 घंटे चलेगा वाहन चेकिंग अभियान

खंड सभागार सरिया में गुरुवार को एफएसटी तथा एसएसटी की संयुक्त बैठक हुई.

सरिया. प्रखंड सभागार सरिया में गुरुवार को एफएसटी तथा एसएसटी की संयुक्त बैठक हुई. नेतृत्व बीडीओ पप्पू रजक तथा सीओ संतोष कुमार ने किया. बैठक में दोनों टीम के सदस्यों को कई निर्देश दिये गये. बताया गया कि 26 अप्रैल शुक्रवार से एसएसटी टीम सक्रिय हो जायेगी. उनको इंटरसेप्ट करने, इएसएमएस पर ऑनलाइन इंट्री, रजिस्टर में इंट्री करने आदि की जानकारी दी गयी. सीओ संतोष कुमार ने बताया कि एसएसटी टीम 26 अप्रैल से 24 घंटे सरिया थाना के समीप कैंपिंग करेगी. तीन पालियों में कर्मचारी व दंडाधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जो आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर वाहन चेकिंग करेंगे. इस दौरान आपत्तिजनक चीज तथा मतदान को प्रभावित करने वाली चीजों पर विशेष नजर रहेगी. बैठक में एफएसटी के अनिल कुमार चौधरी, दीपक चरण व अभिषेक कुमार तथा जबकि एसएसटी के अशोक कुमार दास, लाटो राम व उमेश कुमार मरांडी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें