दिघी भुला हाइस्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
पटमदा.
बोड़ाम के दिघी भुला प्लस टू उच्च स्कूल में गुरुवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से सम्मान समारोह सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मैट्रिक टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. सम्मानित विद्यार्थियों में सरस्वती गोराई, संतोषी महतो, मनीषा महतो, रेणुका कुमारी, रंजीत कुंभकार, संजय गोप, खिरोद प्रमाणिक, आशारानी महतो, सागेन बेसरा, रमेश हेंब्रम, आलोचना महतो, कमला महतो, मालती मुर्मू, व रिंकू महतो शामिल हैं. सभी विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद स्वीप कार्यक्रम के तहत विद्यालय के इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब की ओर से अभिभावक-शिक्षक सम्मेलन आयोजित कर चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रधानाध्यापक जीतेंद्र कुमार ने कहा कि स्वयं मतदान करें और दूसरों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें. इसमें रंगोली बनाकर, मतदान केंद्र का सेल्फी प्वाइंट बनाकर सभी अभिभावकों को 25 मई को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया. अभिभावकों और शिक्षकों ने मतदान करने की शपथ ली. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष इशान चंद्र मुर्मू, संजय गोराई, प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार, शिक्षक निवारण महतो, कृष्ण पद हांसदा, अजीत सिंह मुंडा, श्रीमती मधु, चित्रा महंती, आशुतोष कुमार, विप्लव नंदी, कल्याणी कुमारी, श्वेता मिश्रा, रीना कुमारी, आलोक रंजन, पूर्णिमा बेरा, सोमनाथ मंडल, अविनाश कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है