30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्फोटक भंडारगृह से लूटे गये 7750 पीस डेटोनेटर बरामद, किया नष्ट

नक्सलियों ने राजाबासा के समीप जंगल में जमीन के नीचे छिपाया था

– नक्सलियों ने राजाबासा के समीप जंगल में जमीन के नीचे छिपाया था- गुप्त सूचना पर सुरक्षा बलों के जवानों ने 35 बोरियां में रखा डेटोनेटर बरामद किया

चाईबासा.

गोइलकेरा-टोंटो थाना के सीमावर्ती क्षेत्र वनग्राम राजाबासा के समीप जंगल में सिंटेक्स (पानी टंकी) में गाड़कर 35 बोरियों में रखे 7050 पीस नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किया गया. सुरक्षा दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्ता के सहायता वहीं नष्ट कर दिया गया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) आशुतोष शेखर ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोक्षु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विनी अपने दस्ता के सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंशक गतिविधि के लिए घूम रहे हैं. इसके आलोक में चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन व 205 बटालियन, झारखंड जगुवार व सीआरपीएफ के 60 बटालियन, 197 बटालियन, 157 बटालियन, 174 बटालियन, 113 बटालियन, 134 बटालियन, 26 बटालियन, 190 बटालियान व 11 बटालियन की टीमों का संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

ज्ञात हो कि साल 2023 में 30 मार्च की रात्रि को बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र के बालजोड़ी व नोवामुंडी थाना क्षेत्र के मेरलगाड़ा में विस्फोटक भंडार गृह से नक्सलियों ने कुल 7750 डेटोनेटर लूटा था. नक्सलियों के लूटे डेटोनेटर को कोल्हान क्षेत्र में छुपा कर रखने की बात सामने आयी थी. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर कोल्हान क्षेत्र में लूट गये डेटोनेटर को वनग्राम राजाबासा के समीप जंगल क्षेत्र में गाड़ कर रखा गया. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए संयुक्त दल का गठन किया गया. अभियान संचालन के क्रम में 24 अप्रैल, 2024 को डेटोनेटर बरामद किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें