21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटिहार रेल मंडल से छह जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू

कटिहार-आनंद विहार, कटिहार से उदयपुर व कटिहार से मुंबई के लिए समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू

ग्रीष्मकालीन अवकाश व गर्मियों के मौसम में ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कटिहार रेल मंडल से छह जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन करेगी. इनमें कुछ ट्रेनों का परिचालन आरंभ हो गया है. कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम चौधरी विजय कुमार ने गुरुवार को अपने वेश्म में जानकारी देते हुए बताया कि रेल यात्रियों की बढ़ती संख्या को लेकर मुख्यालय के निर्देश पर कटिहार रेल मंडल से छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू की है. ट्रेन नंबर 91 90/9189 कटिहार से मुंबई सेंट्रल 22 अप्रैल से एक जुलाई तक परिचालित होगी. यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को कटिहार रेलवे स्टेशन से खुलेगी तथा वापसी में ट्रेन नंबर 9189 प्रत्येक सोमवार को मुंबई से कटिहार के लिए खुलेगी. ट्रेन नंबर 9624 कटिहार उदयपुर समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 25 अप्रैल से लेकर 27 जून तक प्रति गुरुवार जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 9623 प्रत्येक गुरुवार को उदयपुर से कटिहार के लिए रवाना होगी. ट्रेन नंबर 5721 कटिहार से आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बुधवार को कटिहार रेलवे स्टेशन से खुलकर आनंद विहार के लिए रवाना होगी. जबकि ट्रेन नंबर 5722 वापसी में 27 अप्रैल से 29 जून प्रत्येक शनिवार आनंद विहार से कटिहार के लिए रवाना होगी. ट्रेन संख्या 04010 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी स्पेशल 30 अप्रैल से 25 जून, तक प्रत्येक मंगलवार को आनंद विहार टर्मिनल से 23:45 बजे रवाना होकर गुरुवार को जोगबनी 05:20 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04009 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 02 मई से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को जोगबनी से 09:00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल 16:05 बजे पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 3028 एनजेपी से हावड़ा 18 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार एनजीपी से हावड़ा के लिए रवाना होगी तथा वापसी में ट्रेन नंबर 3027 प्रत्येक गुरुवार को हावड़ा से रवाना होगी. ट्रेन नंबर 4653 एनजीपी से अमृतसर 18 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार एवं ट्रेन नंबर 4654 अमृतसर से एनजेपी के लिए प्रत्येक गुरुवार खुलेगी. एडीआरएम ने बताया कि कटिहार एवं एनएफ रेलवे सहित अन्य रेल मंडल से कुल 21 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन आरंभ है. कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू होने वाली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें