सिंहवाड़ा. थाना क्षेत्र के एक गांव में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन कार्ड्स एवं चाइल्ड हेल्प लाइन की तत्परता से एक बच्ची की शादी पर रोक लगा दी गयी. बच्ची सातवीं कक्षा में पढ़ रही थी. स्कूल की नामांकन पंजी की जांच में छात्रा की आयु विवाह योग्य नहीं पायी गयी. एसडीपीओ ज्योति कुमारी एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात कर पहले बच्ची की आयु का सत्यापन कराया गया. बच्ची एवं परिवार के लोग ने बताया कि 2016 में विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में के सुंदरपुर बीरा स्कूल छठी पोखर में वह कक्षा सात में पढ़ रही थी. विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष से विद्यालय की संचिका की जांच पड़ताल करायी गयी. इसमें छात्रा की उम्र विवाह योग्य नहीं पायी गयी. नाबालिग होने के कारण छात्रा की शादी पर रोक लगा दी गयी. मौके पर मानवाधिकार के मनोहर कुमार झा, अवर निरीक्षक दिनेश शर्मा, राधेश्याम ठाकुर, मुखिया प्रतिनिधि मो. शहनबाज हुसैन, वार्ड सदस्य रेणु देवी, सरपंच प्रतिनिधि लालबाबू यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है