केवटी. दरभंगा-जयनगर मुख्य मार्ग एनएच-527 बी पर दोमे चौक के समीप गुरुवार को अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे पिकअप व टेंपो की टक्कर में एक युवक व एक बच्चे की मौत हो गयी. उनकी पहचान मधुबनी जिले के रहिका थाना क्षेत्र के नवरत्न टोल निवासी राजा कुमार (35) तथा आयुष कुमार (10) के रूप में की गयी. हादसे में टेंपो सवार अन्य चार लोग जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार मधुबनी जिले के रहिका थाने के नवरत्न टोल से टेंपो दरभंगा जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही पिकअप ने ठोकर मार दी. घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला. टेंपो पर सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल रहिका थाना क्षेत्र के नवरत्न टोल निवासी राजा कुमार तथा आयुष कुमार को डीएमसीएच ले गयी, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. दूसरी ओ जानकारी मिलते ही नवरत्न टोल में मातम छा गया है. पुलिस ने घटना स्थल से दोनों वाहनों को कब्जे लेकर में थाना ले आयी. थानाध्यक्ष रंजीत शर्मा ने बताया कि परिजनों की ओर से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है