19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो ने भाजपा नेता को चुनाव सामग्री का टेंडर देने का लगाया आरोप

झामुमो रांची जिला समिति ने रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा को पत्र लिख टेंट, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी से संबंधित टेंडर राजनीतिक दल से जुड़े व्यक्ति को दिये जाने का आरोप लगाते हुए टेंडर रद्द करने की मांग की है.

रांची. झामुमो रांची जिला समिति ने रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा को पत्र लिख टेंट, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी से संबंधित टेंडर राजनीतिक दल से जुड़े व्यक्ति को दिये जाने का आरोप लगाते हुए टेंडर रद्द करने की मांग की है. रांची झामुमो जिला समिति के अध्यक्ष मुश्ताक आलम ने पत्र में लिखा है कि आपके द्वारा निर्वाचन कार्य के लिए जो निविदा अनुमोदित किया गया है. उनमें से मेसर्स आजमानी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक कुणाल आजमानी भारतीय जनता पार्टी से जुडे हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार, निविदादाता का किसी राजनीतिक दल अथवा अभ्यर्थियों से कोई संबंध नहीं होना चाहिए. यदि इसका उल्लंघन होते पाया गया, तो निविदा निरस्त कर दी जायेगी. झामुमो ने लिखा है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले नामांकन फॉर्म, चुनाव प्रचार, इवीएम रेंडमाइजेशन, अन्य क्रिटिकल घटनाओं, सामग्री वितरण, वापसी एवं मतगणना आदि के लिए वेबकास्टिंग एवं सीसीटीवी कैमरे अति संवेदनशील होते हैं. ऐसे में राजनैतिक लाभ लेने के लिए कभी भी इसका दुरुपयोग हो सकता है. ऐसी परिस्थिति में किसी भी राजनैतिक दल से जुड़े व्यक्ति से संबंधित कार्य लिया जाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. अतःमेसर्स आजमानी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को चुनाव संबंधी कार्य से तत्काल प्रभाव से दूर रखा जाये, एवं उनको निर्गत टेंट, वीडियोग्राफी को मिला टेंडर निरस्त किया जाये. श्री आजमानी के भाजपा से जुड़े होने के संदर्भ में जिला समिति ने कई होर्डिंग्स, सोशल मीडिया पोस्ट आदि की कटिंग भी पत्र के साथ लगाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें