15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather : झुलसाती गर्मी ने किया जीना मुहाल, मौसम विभाग ने जारी की लू की की चेतावनी

अगले दो से तीन दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी होगी. 28 व 29 अप्रैल को राजधानी का तापमान रिकॉर्ड तोड़ सकता है.

विशेष संवाददाता, रांची : उत्तर-पश्चिम से चल रही गर्म हवा व सूर्य की तपिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इधर, मौसम विभाग ने लू की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में राजधानी समेत पूरे झारखंड में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी होगी. पूरा झारखंड लू की चपेट में आनेवाला है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा, मौसम शुष्क रहेगा व गर्मी में बेतहाशा वृद्धि होगी.मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि गुरुवार की तरह शुक्रवार व शनिवार को भी पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, साहेबगंज में लू की स्थिति बनी रहेगी. अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि होगी. जबकि, रविवार को इन जिलों के अलावा रांची, खूंटी, पलामू व गढ़वा भी लू की चपेट में आ जायेगा. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच जायेगा, जबकि 29 अप्रैल को पूरा राज्य लू की चपेट में आ जायेगा. 29 को राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. यानी 28 व 29 अप्रैल को राजधानी का तापमान रिकॉर्ड तोड़ सकता है. श्री आनंद ने कहा कि अब तक की स्थिति के अनुसार, झारखंड के लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है.

सरायकेला का पारा 44.8 व रांची का 38 डिग्री पहुंचा

मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को सरायकेला का अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री, गोड्डा का 43.5 डिग्री व रांची का 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को रांची के तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि रही. वहीं, जमशेदपुर का पारा 42.6 डिग्री व मेदिनीनगर का 41.8 डिग्री सेल्सियस रहा. झारखंड के 12 जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया है.

एहतियात बरतने की सलाह

मौसम विभाग ने तापमान में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है. बहुत जरूरी नहीं हो, तो दिन के 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें. वहीं, टोपी या छाता लगाकर ही बाहर निकलें. शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें. इसके अलावा थकान वाला या फिर ज्यादा श्रम वाला कार्य करने से बचें. साथ ही देसी शीतल पेय पदार्थ का सेवन करने की सलाह दी गयी. कृषि वैज्ञानिकों ने पशुपालकों को पशु की देखभाल करने, धूप व गर्म हवा से बचाने की सलाह दी है. जबकि फूल-पत्ती, फसल, सब्जी आदि में नियमित सिंचाई करने को कहा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें