छपरा. पीजी सत्र 2020-22 थर्ड सेमेस्टर तथा पीजी सत्र 2021-23 सेकंड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म 27 अप्रैल तक 200 रुपये विलंब शुल्क के साथ स्वीकार किया जायेगा. विदित हो कि इन दोनों सत्रों की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 25 अप्रैल तक विस्तारित की गयी थी. कई छात्रों ने फॉर्म भरने के बाद भी उसकी डाउनलोड कॉपी तथा जरूरी एकेडमी कागजातों की हार्ड कॉपी का सत्यापन कॉलेज तथा संबंधित पीजी विभागों में नहीं कराया है. ऐसे में विश्वविद्यालय ने छात्रों को 27 अप्रैल तक कॉलेज तथा पीजी विभागों में विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा करने का अवसर उपलब्ध कराया है. परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा करने का यह अंतिम अवसर होगा. ऑनलाइन भरे हुए परीक्षा फॉर्म की एक कॉपी छात्र-छात्राएं डाउनलोड कर उसका प्रिंट निकालेंगे. उसके साथ पूर्व की परीक्षा का अंक पत्र, एडमिट कार्ड, पंजीयन प्रमाण पत्र व अन्य जरूरी कागजातों के साथ ऑनलाइन जमा किये हुए शुल्क की रसीद संलग्न करते हुए विभाग में सत्यापित करेंगे. इसके बाद उसे काउंटर पर जमा कर दिया जायेगा. 27 अप्रैल की शाम तक सभी फॉर्म को कलेक्ट करने के बाद कॉलेज व पीजी विभागों को 30 अप्रैल तक विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में फॉर्म सबमिट कर देना है. जिसके बाद सभी परीक्षा फॉर्म की जांच की जायेगी. फॉर्म जांच के उपरांत एडमिट कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू होगी. परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मई के दूसरे सप्ताह से इन दोनों सत्रों की परीक्षाएं एक साथ शुरू की जायेंगी. दो से तीन दिनों के अंदर विश्वविद्यालय परीक्षा की संभावित तिथि भी जारी कर देगा.
40 फीसदी छात्रों ने नहीं भरा फॉर्म
विदित हो कि पीजी के यह दोनों सत्र काफी पीछे चल रहे हैं. सेकंड और थर्ड सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि दो बार विस्तारित की गयी. उसके बावजूद भी करीब 40 फीसदी छात्र-छात्राओं ने फॉर्म नहीं भरा है. इन दोनों सत्रों को मिलाकर सात हजार के करीब छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. लेकिन अब तक महज चार हजार के करीब छात्र-छात्राओं ने ही अपना फॉर्म सबमिट किया है. निर्धारित शेड्यूल के अनुसार इन दोनों सत्रों को पिछले साल ही पूरा हो जाना चाहिये था.
स्पेशल लिंक से भरा जा रहा फॉर्म
पीजी के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से एक विशेष लिंक जारी किया गया है. छात्र jp university. online/exams पर परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. इसके बाद भरे गये फॉर्म के प्रिंटआउट को पेमेंट स्लिप, पूर्व के सेमेस्टर की मार्कशीट, एडमिट कार्ड, रजिस्ट्रेशन कार्ड तथा वर्तमान के सेमेस्टर में री- एडमिशन के रसीद की छायाप्रति के साथ विभाग से सत्यापित करा कर कॉलेज में जमा करना होगा.मई के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है परीक्षा
पीजी के दोनों सेमेस्टर की परीक्षा एक साथ ही होगी. मई के पहले सप्ताह में परीक्षा शुरु होने की संभावना है. परीक्षा के लिए एकमात्र केंद्र विश्वविद्यालय परिसर के सोशल साइंस ब्लाॅक को बनाया जायेगा. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त होते ही परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जायेगा. तय शेड्यूल पर परीक्षा ली जायेगी. इसको लेकर परीक्षा केंद्र पर तैयारी भी शुरू कर दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है