हाजीपुर. विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर गुरुवार को सदर अस्पताल से नर्सिंग की छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मलेरिया से बचाव की जानकारी दी. सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर जागरूकता रैली को रवाना किया. बैनर और पोस्टर के साथ नर्सिंग की छात्राओं ने पूरे सदर अस्पताल में घूम-घूम कर लोगों इससे बचाव व रोकथाम की जानकारी दी. साथ ही ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड में भी मरीज और उनके संबंधियों को मलेरिया से संबंधित पंपलेट भी बांटे, जिसपर मलेरिया से संबंधित पूरी जानकारी थी. इसके अलावा सभी पीएचसी तथा सीएचसी में भी मलेरिया दिवस को मनाया गया. एएनएम तथा आशा कार्यकर्ताओं ने अपने क्षेत्र में मलेरिया पर जागरूकता संबंधी जानकारी दी. रैली में वीडीसीओ प्रीति आनंद, राजीव कुमार, निहाल कुमार,अमित कुमार, संबीता, प्रियंका कुमारी एवं नर्सिंग की छात्राएं शामिल थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है