17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांका व भागलपुर में लोस चुनाव के लिए आज पड़ेंगे वोट, सीमावर्ती चेकनाका को पुलिस ने किया सील

एसडीपीओ ने खटनई चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

पड़ोसी राज्य बिहार के भागलपुर व बांका में शुक्रवार को लोस चुनाव 2024 के लिए वोट डाले जाएंग. इसको लेकर दोनों जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्र में पड़ने वाले चेकनाका को सील कर दिया गया है. बड़े वाहनों की इंट्री तो दोनों ओर से रोक दी गयी है. वहीं छोटे वाहनों को भी कड़ी जांच पड़ताल के बाद ही जाने देने की अनुमति दी जा रही है. वाहनों की जांच सख्ती से की जा रही है. भागलपुर व बांका सीमा क्षेत्र से सटे कुल 12 चेकनाका को सील कर दिया गया है. चेक पोस्ट को आज शाम पांच बजे तक सील कर दिया जाएगा. मतदान खत्म होने के बाद ही ढिलाई दी जाएगी. गोड्डा में दोनों जिले के तकरीबन एक दर्जन से अधिक चेकनाका है. गोड्डा-पंजवारा के पास खटनई, पोड़ैयाहाट के पास कंवराडोल, दांड़ै, बसंतराय का कोरियाना, पथरगामा का उरकुसिया, महागामा में दिग्धी, हनवारा, मेहरमा का गोविंदपुर, बलबड्डा आदि के समीप भी जिला प्रशासन चुनाव को देखते हुए डेढ दर्जन चेकपोस्ट बनाये गये हैं. चुनाव की घोषणा होने के साथ चेकपोस्ट को एक्टिव कर दिया गया था. बिहार में इन जिलों में होने वाले चुनाव को लेकर आज सीमाओं पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की भी तैनाती की जाएगी. जरूरी पड़ने पर ही वाहनों के आवाजाही की अनुमति होगी. दोपहिया व चार पहिया वाहनों की सघनता से तलाशी की जा रही है. एसएसटी के दंडाधिकारी को तैनात कर दिया गया है. गुरुवार की देर शाम एसडीपीओ जेपीएन चौधरी द्वारा खटनई चेकपोस्ट पर जांच पड़ताल किया गया. इस संबंध में एसएसटी को जरूरी निर्देश दिया गया. आज सख्ती से जांच करने का निर्देश दिया गया है. वहीं पड़ोसी बिहार में होने वाले चुनाव को देखते हुए गोड्डा के शराब की दुकानों को सील कर दिया गया है. बुधवार व गुरुवार को जिला उत्पाद निरीक्षक निलेश सिन्हा ने जिले के सभी शराब दुकानों को सील कर दिया. आज शाम पांच बजे के बाद ही इन दुकानों को खेाला जा सकेगा. मालूम हो कि चुनाव को लेकर जिलाधिकारी द्वारा निर्देश निकाला गया था, जिसका अनुपालन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें