29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई आसमान से बातें कर रही, लोग पलायन को बाध्य : जोबा

सिंहभूम लोकसभा सीट से इंडि गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने जैंतगढ़ के बाबूसाही स्थित मां पाउड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना कर विजय श्री प्राप्त करने की कामना की.

इंडि गठबंधन प्रत्याशी जोबा माझी ने की मां पाउड़ी की पूजा-अर्चना

जैंतगढ़.

सिंहभूम लोकसभा सीट से इंडि गठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने जैंतगढ़ के बाबूसाही स्थित मां पाउड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना कर विजय श्री प्राप्त करने की कामना की. वहीं, भंगा पुल चोक में आम जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा देश में बहुत गफलत का माहौल है. हर चीज पर अनिश्चितता का माहौल है. जन विरोधी एनडीए सरकार कब देश का कौन-सा इंफ्रास्ट्रक्चर बेच दे, कहना मुश्किल है. महंगाई आसमान से बातें कर रही है. लोग पलायन को बाध्य है. आदिवासी मूलवासी, पिछड़ा दलित अगड़ा सब शोषित हैं. हमारे जल, जंगल, जमीन का अस्तित्व खतरे में है. भारत में लोक तंत्र बचाने के लिए और संविधान की रक्षा करने के लिए अब जनता को मोर्चा संभालना होगा. लोक तंत्र और संविधान हमारी सबसे बड़ी पूंजी है. जनता जनार्दन देश के असल अभिनेता और कर्मदाता है.एक ऐसी सरकार चुने जो लोकतंत्र और संविधान में भरोसा रखती है.वहीं, श्रीमती माझी ने क्षेत्र के ग्रामीण मुंडा सत्यनारायण राठौर, मुखिया प्रवीण पिंगुवा, तुरली के मानकी दीपक लागुरी, राजा बसा के मुंडा कृष्ण जोजो और जमीअत अहले हदीस जैंतगढ़ के सदर कमाल अहमद से मिलकर आशीर्वाद मांगा. मौके पर निरल पूर्ति, मंगल सिंह बोबोंगा, लक्ष्मी सुरेन, अभिषेक सिंकु, सोहैल अहमद, इजहार राही, संदेश सरदार, राजू कुमार, महेंद्र तिरिया, सारिक राजा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें