बोकारो. कोई भूख से पीड़ित नहीं रहे, इसके लिए सरकार की ओर से राशन उपलब्ध कराया जाता है. इसके लिए सरकार की ओर से जन वितरण प्रणाली का दुकान स्थापित किया जाता है. अप्रैल माह बीतने को है, लेकिन जिले के 193 पीडीएस संचालकों ने अभी तक अनाज वितरण की शुरुआत तक नहीं की है. जिला में कुल 1645 जन वितरण केंद्र हैं. इनमें से 135 विभिन्न कारण से सस्पेंड हैं. जिला में अभी तक 72.43 प्रतिशत लोगों के बीच राशन का वितरण हुआ है. अब माह के शेष पांच दिन में 27 प्रतिशत से अधिक अनाज वितरण करना है. बोकारो जिला में जन वितरण प्रणाली के लिए कुल 7068305 किलो अनाज का आवंटन किया गया. इसमें 5655344 किलो चावल व 1412961 किलो गेंहू का आवंटन किया है. आवंटित अनाज में से 4650048 किलो अनाज का वितरण हुआ है. कुल 3720966.74 किलो चावल व 929081.97 किलो गेंहू का वितरण हुआ है.
चंदनकियारी में स्थिति सबसे खराब, जरीडीह की बेहतर :
अनाज वितरण मामले में चंदनकियारी क्षेत्र की स्थिति सबसे खराब है. चंदनकियारी प्रखंड में मात्र 41.88 प्रतिशत लोगों के बीच अनाज का वितरण हुआ है. यहां के 237 पीडीएस संचालक में से 96 संचालकों ने आवंटन के बाद भी अनाज का वितरण नहीं किया है. जबकि जिला में सबसे अच्छी स्थिति जरीडीह प्रखंड की है. जरीडीह प्रखंड में अब तक 87.01 प्रतिशत अनाज का वितरण हुआ है. यहां 94 में से सिर्फ 01 पीडीएस संचालक ने अनाज वितरण शुरू नहीं किया है. बेरमो प्रखंड में 65 प्रतिशत लोगों के बीच अनाज का वितरण हुआ है. यहां 51 पीडीएस संचालक में 04 ने अनाज वितरण शुरू नहीं किया है.बोकारो जिला की डीएसओ शालिनी खालको ने कहा कि सर्वर इश्यू के कारण कुछ जगहों से परेशानी की खबर आयी है. इसमें सुधार किया गया है. आने वाले कुछ दिनों में हर लाभुक को अनाज मिल जाये, इस दिशा में प्रयास हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है