22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलुंजा में 40 फीट ऊंचे खूंटे पर झुला झुलकर दिखायी शिवभक्ति

चास प्रखंड के बेलुंजा गांव में भोक्ता पर्व की धूम

चास प्रखंड के बेलुंजा गांव में भोक्ता पर्व की धूम तलगड़िया. चास प्रखंड के बेलुंजा गांव में गुरुवार को धूमधाम से भोक्ता पर्व मनाया गया. भोक्ताओं ने अपनी पीठ पर लोहे की कील छिदवा कर 40 फीट ऊंचे लकड़ी के खूंटे पर झूल कर भगवान शिव के प्रति अपनी भक्ति दिखायी. इस दौरान महिलाओं ने खूंटे के नीचे माथे पर जल भरा कलश लेकर मंगलकामना की. यह कठोर साधना देखने लिए बेलुंजा, पैलाडीह, बेलुट, डुमरदा बिजुलिया व आसपास के दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग जमा थे. पर्व के पहले दिन मंगलवार को भोक्ताओं ने ने संयोत किया. बुधवार को उपवास रख कर शाम को राजा तालाब घटबंधी में स्नान कर ढोल नगाड़े के साथ लोटन सेवा करते हुए शिवालय पहुंच कर पूजा-अर्चना की. रात्रि में फुलचांद महतो दल (सेनाबेना) व सतन कुमार महतो दल घाटशिला(पुरुलिया) ने छऊ नृत्य की प्रस्तुति से समां बांध दिया. मौके पर मंदिर के पुजारी संजीत चटर्जी, पाठ भोगतिया बलराम रजवार, मुखिया भारो देवी,पंसस उषा कुमारी, माधव आनंद दुबे, सुधांशु राजवार, आशुतोष दुबे, गौर दुबे, दिलीप राय, सुंदर लाल रवानी, निमाई दुबे, रघुनाथ दुबे, शिबू प्रमाणिक, महादेव दुबे, अमीत कुमार दुबे, अलका राय, निर्मल दुबे, बिनोद तुरी, मागाराम राजवार, पंचम गोप, सुमन दुबे, बाघंबर रजवार, आदित्यनाथ माजी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें