पटना.फुटपाथी दुकानदारों की तीन दिनों का आंदोलन गुरुवार को खत्म हो गया. शुक्रवार से फुटपाथी दुकानदार कारोबार शुरू करेंगे. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर से वार्ता के बाद फुटपाथी दुकानदार संघ के नेताओं ने आंदोलन वापस लिया. छह मई तक बेली रोड में सुबह पांच बजे से नौ बजे व शाम सात बजे से रात 10 बजे तक दुकान लगाने की अनुमति दी गयी है. इसके बाद बेली रोड के वेंडरों को ब्रांच रोड में दुकानें लगाने के लिए जगह मिलेगी. पहले सर्टिफिकेट प्राप्त वेंडरों को सूची बना कर व्यवस्थित किया जायेगा. सचिवालय के पास कारोबार करनेवाले वेंडरों को नयी जगह पर व्यवस्थित किया जायेगा. वेंडरों पर की गयी एफआइआर वापस लिया जायेगा. वार्ता में संघ के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, रंजीत चौधरी, संरक्षक मो शहाबुद्दीन, सदस्य अंजनी कुमार झा व महताब लालम, पटना फ्रुट एवं वेजिटेबल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष शशिकांत प्रसाद, नासवी से श्याम शंकर दीपक व रौशन कुमार उपस्थित थे.
बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने दिये निर्देश
1.नेहरू पथ (बेली रोड) पूर्ण रूप से नो वेडिंग जोन रहेगा. इस पर किसी तरह की दुकान लगाने की अनुमति नहीं होगी. इस पर छह मई तक सुबह पांच बजे से नौ बजे तक और शाम सात से 10 बजे तक ही दुकानें लगेंगी. 2.आम लोगाें की सुविधा और ट्रैफिक को देखते हुए अन्य सड़कों पर ब्लैक स्पॉट पर दुकानें नहीं लगानी है और निर्धारित जगहों पर ही वेंडर को अपने दुकान लगानी होगी. 3.बिना लाइसेंस वाले वेंडरों को दुकान लगाने की अनुमति नहीं होगी. 4.मई के प्रथम सप्ताह में टाउन वेंडर कमेटी की बैठक होगी. 5.नये वेंडिंग जोन में वेंडरो को व्यवस्थित किया जायेगा.शेखपुरा मोड़ से रूकनपुरा तक अतिक्रमण हटा, 15 हजार जुर्माना वसूला गया
शहर में गुरुवार को चौथे दिन भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. नूतन राजधानी अंचल में बेली रोड में शेखपुरा मोड़ से रूकनपुरा तक अतिक्रमण करनेवालों पर कार्रवाई हुई. इस दौरान 15,200 रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं, जीपीओ गोलंबर से पटना जंक्शन तक अतिक्रमण हटाने के लिए सुबह 11 बजे तैयारी हो रही थी. लेकिन इस दौरान पाल होटल में आग लगने के बाद अभियान को रोकना पड़ा. पाटलिपुत्र अंचल के अभियान टीम ने शेखपुरा मोड़ से रूकनपुरा रेलवे लाइन तक अपने साइड में कार्रवाई की. इसके अलावा बोरिंग रोड चौराहे से राजापुर पुल व बोरिंग कैनाल रोड की दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान चार अवैध बोर्ड हटाये गये व एक लोहे का काउंटर जब्त किया गया. इस दौरान चार हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. अजीमाबाद अंचल में पटना-मसौढ़ी रोड से बैरिया बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाया गया.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है