बोकारो.
वेदांता समूह की कंपनी इएसएल स्टील लिमिटेड को 05वीं सीआइआइ राष्ट्रीय इएचएस सर्कल प्रतियोगिता में गोल्ड अवार्ड मिला है. पर्यावरण, स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए यह प्रतियोगिता होती है. वेदांता इएसएल को अनुकरणीय सुरक्षा प्रथाओं को अपनाने वाले सर्वश्रेष्ठ संगठन के तहत सम्मान मिला है. ऑनलाइन प्रतियोगिता में डिजिटलीकरण व प्रौद्योगिकी के सर्वोत्तम अनुप्रयोग व उपयोग के लिए भी वेदांता इएसएल ने नामांकन किया था. वेदांता- इएसएल टीम में समीर दास, के संदीप, अभिषेक पॉल व जवेरिया मजहर सहित सुरक्षा – डिजिटल कर्मी शामिल थे. इएसएल स्टील लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी रवीश शर्मा ने कहा कि प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित होने से वेदांता इएसएल पर्यावरण, स्वास्थ्य व सुरक्षा के मामले में विनिर्माण उद्योग में एक उल्लेखनीय नाम बन गया है. यह राष्ट्रीय मंच पर अनुकरणीय सुरक्षा व पर्यावरण प्रथाओं को प्रदर्शित करता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है